ईरानी राष्ट्रपति से भी ज्यादा लोकप्रिय थे अमेरिकी हमले में मारे गए जनरल कासिम सुलेमानी

ईरानी राष्ट्रपति से भी ज्यादा लोकप्रिय थे अमेरिकी हमले में मारे गए जनरल कासिम सुलेमानी



 


 



सार



  • ट्रंप को युद्ध की धमकी के बदले में दिए गए जवाब ने 'हीरो' जैसा बना दिया था

  • 2018 के सर्वे में सुलेमानी को 83 फीसदी लोगों ने अपना पसंदीदा नेता माना था

  • राष्ट्रपति रूहानी और विदेश मंत्री जायद जरीफ की लोकप्रियता इससे कहीं कम थी

  • पश्चिम एशिया में ईरानी गतिविधियों के प्रमुख रणनीतिकार थे जनरल सुलेमानी



 

विस्तार


अमेरिकी हमले में मारे गए ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स की कुद्स फोर्स के मुखिया जनरल कासिम सुलेमानी अपने देश में बेहद प्रसिद्ध थे। पिछले साल एक सर्वे के दौरान सुलेमानी की लोकप्रियता अपने देश के राष्ट्रपति हसन रूहानी से भी ज्यादा पाई गई थी। ईरान की पोलिंग एजेंसी ने अमेरिका की मैरीलैंड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर 2018 में यह सर्वे किया था। इस सर्वे में सुलेमानी को 83 फीसदी लोगों ने अपना पसंदीदा नेता माना था।
 

राष्ट्रपति रूहानी और विदेश मंत्री जायद जरीफ की लोकप्रियता इससे कहीं कम पाई गई थी। हालांकि सुलेमानी ने हमेशा देश का राष्ट्रपति बनने की कोई ख्वाहिश न होने की बात कही थी। खासतौर पर अमेरिका की तरफ से ईरान को युद्ध की तबाही की धमकी मिलने के बाद सुलेमानी की तरफ से दिए गए जवाब ने उसे जनता के बीच हीरो जैसा बना दिया था। सुलेमानी ने तब कहा था कि ट्रंप ने युद्ध शुरू किया तो उसे खत्म हम करेंगे।

Popular posts
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
दिव्य गुरु,परमपूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज सनातन धर्म और वेदांत वचनों की विख्यात ज्ञाता के रूप में आज संसार के प्रसिद्ध संतों में गिने जाते हैं
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image