ग्राम पंचायत पटना में विद्युत कैम्प का आयोजन
ग्राम पंचायत पटना अन्तर्गत राजस्व ग्राम पटना में विद्युत कैम्प का आयोजन एक्सईएन कौड़ीराम श्री सतीश चन्द्रा एवं जेई रणविजय विन्द के उपस्थिति मे किया गया। जिसमे नये - पुराने विद्युत बिलो का तत्काल मौके पर सुधार, छूट एवं पार्ट पेमेंट के लिए आनलाईन रजिस्ट्रेशन आदि दिन मे 11 बजे से 5 बजे सायं तक किया गया । आज के कैम्प मे कुल 45 उपभोक्ताओं ने छूट का लाभ लेने के लिए एवं पार्ट पेमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन तथा 60 उपभोक्ताओं द्वारा अपने बिल का पूर्ण भुगतान सुधार एवं छूट होने के उपरांत किया गया जिससे लाखों रुपये का राजस्व भुगतान प्राप्त हुआ। ठंडक अधिक होने के कारण अन्य गावों के उपभोक्ता नहीं आ सके अभी सिर्फ एक ग्राम पटना के उपभोक्ताओं द्वारा उक्त भुगतान किया गया।
भीड़ एवं जनता के रूझान को देखते हुए ग्राम प्रधान के आग्रह पर पुनः ग्राम पंचायत पटना में 28 जनवरी को कैम्प का आयोजन किया गया है। कैम्प में एक्सईएन, जेई, लाईनमैन, कैशियर आदि पुरी टीम मौके पर ही विद्युत सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण किया।
कैम्प स्थल पटनाघाट में पहुंचे एक्सईएन सतीश चन्द्रा को बताया गया कि समय से बिल न निकलने एवं त्रुटि पुर्ण बिल बनने एवं दलाल विभागीय कर्मचारियों के मिलीभगत से छूट और माफ कराने के नाम पर पैसा हड़प लेने वाले भ्रष्ट कर्मचारियों एवं दलालों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा गया। उक्त कारण से ही समय से बिल नहीं जमा हो पाता है जिस पर जेई एवं बिल निकालने वाली एजेंसी की फटकार लगाई और आश्वस्त किया कि अब समय से और सही बिल मिलेगा और पटना मे प्रत्येक माह के 21 तारीख को कैम्प लगेगा। जिस पर ग्राम प्रधान ने विभाग एवं ग्रामीणो का हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया
इस मौके पर ग्राम प्रधान एवं प्रधान संघ अध्यक्ष हृदय शंकर सिंह, वयोवृद्ध उपभोक्ता उदयनरायन सिंह, आशुतोष सिंह, संतोष सिंह, रामदयाल यादव, जितेन्द्र यादव, अभिमन्यु सिंह, राहुल यादव,सहमद, रामध्यान, शम्भु यादव,साधू गुप्ता, आनन्द, रामेश्वर, भगेलू, सुरेश आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।