हाईवे से गाडियो से तेल व टावर बैट्री चोर के अन्तर्जनपदीय गिरोह का पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉ श्रीपति मिश्र ने किया पर्दाफाश

हाईवे से गाडियो से तेल व टावर बैट्री चोर के अन्तर्जनपदीय गिरोह का पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉ श्रीपति मिश्र ने किया पर्दाफाश


सम्वाददाता फ़िरोज़ खॉन देवरिया जनपद देवरिया



जनपद देवरिया 19.01.2020 हाईवे से गाडियो से तेल व टावर बैट्री चोर के अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाशः-
राष्ट्रीय राजमार्गो पर खडे ट्रको से तेल चोरी एवं बैट्री चोरी तथा टावरो से बैट्री चोरी के संबंध में पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉ श्रीपति मिश्र को कई शिकायते मिली एवं इसके संबंध में कई थानो पर अभियोग पंजीकृत थे जिसकी गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व संबंधित थानो को प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को गिरोह के पर्दाफाश एवं अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया था। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री शिष्यपाल के पर्यवेक्षण में स्वाट टीम/सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक गौरी बाजार की टीम रामपुर चौराहे पर भ्रमणशील थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि साहब दो गाड़ी चार पहिया जो सिरजम चौराहे पर खड़ी है। आपस में सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियो से तेल निकालने की बात कर रहे थे यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है।



मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर स्वाट टीम/सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक गौरी बाजार की टीम मुखबिर को लेकर सिरजम चौराहे पर पहुँची चौराहे से पहले मुखविर खड़ी गाड़ियो के तरफ इशारा करके हट-बढ़ गया पुलिस टीम द्वारा दोनो चार पहिया वाहन जो खड़ी थी को अचानक हिकमत-अमली से चारो तरफ से घेर कर पकड लिया गया और उसमें बैठे ब्यक्तियों को गाड़ी से नीचे उतार कर नाम पता पूछा गया तो टाटा सफारी में बैठे पहले ने अपना नाम प्रेम चन्द्र यादव पुत्र रामधारी यादव नि0- गागेंपुर मठिया थाना रौनापार जिला आजमगढ़ बताया दूसरे ने अपना नाम अंजेश पुत्र सुग्रीव सा0 कठवितया थाना-मुर्तिया जनपद बहराईच बताया जिसके पास से एक अदद तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ व तीसरे ने अपना नाम कृष्णा पासवान पुत्र कन्हैया लाल सा0 राम नगर करजहाँ थाना खोराबार जनपद गोरखपुर बताया बरामद शुदा टाटा सफारी गाड़ी न0 UP 58 E0199  से अन्दर एक प्लास्टिक गैलन में रखा लगभग 50 ली0 डीजल मिला तथा 4 खाली गैलन 50-50 ली0 के व 1.50-2(डेढ़ से दो) इन्च के दो अदद पाईप लम्बाई लगभग 3-3 मीटर व दो अदद चोरी की हुई बैट्री वरामद हुआ। दूसरी गाड़ी सूमो विक्टा न0 BR01 PC 3837 में बैठे तीनो व्यक्ति को बाहर निकाल कर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम क्रमशः चन्द्रेश पुत्र प्रभुनाथ सा0 रामनगर करजहाँ थाना खोराबार जनपद-गोरखपुर बताया हुआ जिसके पास से एक अदद तमन्चा 315 बोर बरामद हुआ दुसरे ने अपना नाम सीताराम निषाद पुत्र तुफानी निषाद सा0 रामनगर करजहाँ थाना खोराबार जनपद गोरखपुर बताया जिसके पास से एक अदद तमन्चा व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ, तीसरे ने अपना नाम सत्येन्द्र सिंह उर्फ राजन पुत्र स्व0 रामानन्द सिंह सा0 बड़ा गाँव चौराहा पिपराईच थाना पिपराईच जनपद- गोरखपुर बताया बरामद शुदा टाटा सूमो से  चार अदद खाली गैलन 50-50- लीटर  व  डेढ इन्च के दो अदद पाइप ल0 लगभग 3-3 मीटर व रंग काला व 4 अदद टावर की बैट्री बरामद हुई। अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रेम चन्द यादव द्वारा बताया गया कि साहब मेरा एक गिरोह हैं। जो मेरे निर्देशन मे जनपद देवरिया गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज आदि आस-पास के कई जनपदो में बैट्री चोरी व खड़ी गाड़ियो के टंकी से पाइप द्वारा तेल चोरी व टावर की बैट्री चोरी करते है। हम लोगो के आय का यही स्त्रोत है तेल बैट्री चुराकर बेच कर अपना जीविकोपार्जन करते हैं हम लोगो के पास से जो भी रुपया बरामद हुआ है चोरी की हुई बस्तुओ की बिक्री का बचा रुपया है। शेष खर्च हो गया है। बरामद शुदा 50 ली0 डीजल के सम्बन्ध मे पूछ गया तो सभी ने बताया कि दि0 15-01-20 को  बैताल पुर डिपो के पास  खड़ी टैंकर के टंकी से करीब 70 ली0 के करीब डीजल चुराये थे जिसमें से 20 ली0 डीजल बेच दिया और यह भी बेचने के लिये ले जा रहे थे। उक्त बरामद डीजल थाना गौरीबाजार के मु0अ0सं0 -009/20 धारा 379 I.P.C. व थाना कोतवाली देवरिया के मु0अ0सं0 162/19 धारा 379 IPC से सम्बन्धित हैं।



बरामद बैट्री के सम्बन्ध में पूछने पर सभी ने बताया कि ट्रक की बैटरी उसरा बाजार से  करीब 20 दिन पूर्व उसरा बाजार गोदाम के पास से तीन ट्रको की बैट्री चुराये थे एक बेच दिया दो बेचने हेतु ले  जा रहे थे। व टावर की बैट्री रुद्रपुर से चुराये थे इसे भी बेचने के लिये ले जा रहै थे कि आप लोग पकड़ ही लिये जिसके सम्बन्ध में थाना रुद्रपुर पर मु0अ0सं0 07/20 धारा 379 I.P.C व 179(1) MV Act  व मु0अ0सं0 265/19 धारा 461I.P.C व 25 टेलीग्राफ ऐक्ट  का अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस टीम द्वारा बरामदशुदा एक जरीकेन में 50 ली0 डीजल व 08 प्लस्टिक के गैलन खाली 50-50 लीटर के, 4 अद्द पाइप 1-1/2 इन्च लम्बाई 3-3 मीटर के व एक अद्द सफारी गाड़ी, एक अद्द सूमो विक्ता ex व रंग सफेद, 04 अद्द टावर बैट्री व 03 अद्द तमन्चा 04 अद्द जिन्दा कारतुस को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तो को गिरफ्तार कर थाना गौरीबाजार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विविध कार्यवाही की जी रही है।
 इस प्रकार अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी व बरामदगी से थाना कोतवाली देवरिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 162/19 धारा 379 IPC , थाना गौरीबाजार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 -009/20 धारा 379 I.P.C. व थाना रुद्रपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 07/20 धारा 379 I.P.C व 179(1) MV Act  व मु0अ0सं0 265/19 धारा 461I.P.C व 25 टेलीग्राफ एक्ट का सफल अनावरण किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
01. प्रेम चन्द्र यादव पुत्र रामधारी यादव नि0- गागेपुर मठिया थाना रौनापार जिला आजमगढ़। 
02. अंजेश पुत्र सुग्रीव सा0 कठवितया थाना-मुर्तिया जनपद बहराईच।
03. कृष्णा पासवान पुत्र कन्हैया लाल सा0 राम नगर करजहाँ थाना खोराबार जनपद गोरखपुर।
04. चन्द्रेश पुत्र प्रभुनाथ सा0 रामनगर करजहाँ थाना खोराबार जनपद-गोरखपुर।
05 सीताराम निषाद पुत्र  तुफानी सा0 रामनगर करजहाँ थाना खोराबार जनपद गोरखपुर।
06.सत्येन्द्र सिंह उर्फ राजन पुत्र स्व0 रामानन्द सिंह सा0 बड़ा गाँव चौराहा पिपराईच थाना पिपराईच जनपद- गोरखपुर।


गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
01. प्रेम चन्द्र यादव पुत्र रामधारी यादव का अपराधिक इतिहासः-
01.मु0अ0सं0 452/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना हरैया बस्ती।
02. सीताराम निषाद पुत्र तुफानी निषाद का आपराधिक इतिहासः-
01.मु0अ0सं0 409/16 धारा 457,380 भादवि, थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर।
02. मु0अ0सं0 651/16 धारा 457,380 भादवि, थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर।
03. मु0अ0सं0 681/16 धारा 379 भादवि, थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर।
03.सत्येन्द्र सिंह उर्फ राजन पुत्र स्व0 रामानन्द सिंह का आपराधिक इतिहासः-
01.मु0अ0सं0 198/18 धारा 379,411 भादवि, थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर।


बरामदगी का विवरणः-
01. एक जरीकेन में 50 ली0 डीजल
02. 08 प्लस्टिक के गैलन खाली 50-50 लीटर के,
03. 04 अदद पाइप 1-1/2 इन्च लम्बाई 3-3 मीटर के 
04. एक अदद सफारी गाड़ी 
05.एक अदद सूमो विक्टा ex व रंग सफेद 
06.04 अदद टावर बैट्री 
07.03 अदद देशी तमंचे व
08 04 अदद जिन्दा कारतूस


गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
01.निरीक्षक विजय सिंह गौर प्रभारी निरीक्षक गौरीबाजार जनपद देवरिया ।
02.उ0नि0 अनिल कुमार यादव प्रभारी एसओजी जनपद देवरिया।
03. उ0नि0 घनश्याम सिंह प्रभारी सर्विलांस जनपद देवरिया।
04. उ0नि0 गोपाल प्रसाद सर्विलांस टीम जनपद देवरिया 
05. उ0नि0 रविन्द्रनाथ यादव गौरीबाजार जनपद देवरिया। 
06. उ0नि0 राकेश कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी बैतालपुर जनपद देवरिया। 
07.हे0का0 योगेन्द्र कुमार एसओजी टीम जनपद देवरिया। 
08 हे0का0 राजेश राय थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया। 
09.हे0का0 दिलीप कुमार थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया।
10. हे0का0 मो0 कलीम चौकी बैतालपुर थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया।
11.का0 प्रशान्त एसओजी टीम जनपद देवरिया।
12.का0 मेराज अहमद एसओजी टीम जनपद देवरिया।
13.का0 अरुण खरवार एसओजी टीम जनपद देवरिया।
14.का0 धनंजय एसओजी टीम जनपद देवरिया।
15.का0 रामू प्रसाद थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया।
16.का0 उमेश चौहान थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image