निरोग योग केंद्र चौरी चौरा तहसील का पुनः जिला में रहा दबदबा।
संवाददाता सन्तोष सिंह जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश
जनपद गोरखपुर आज दिनांक 23/1/2020 वृदवासिनी उद्यान के पतंजलि योग भवन में जिला स्तरीय खेल योग प्रतियोगता संपन्न किया गया। विजई प्रतिभागियों में सीनियर वर्ग में किरण निषाद रजत पदक, पारुल सिंह कांस्य पदक, और जूनियर वर्ग में अंजली जायसवाल स्वर्ण पदक प्राप्त किया। यह प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर अपने योगाचार्य मुहम्मद सज्जाक को गौरवान्वित किए। अपने गुरु से और योग साधकों से आशीर्वाद प्राप्त किए।