पीएम मोदी के 'मन' में बसा 'भारत', 200 से ज्यादा बार किया जिक्र

पीएम मोदी के 'मन' में बसा 'भारत', 200 से ज्यादा बार किया जिक्र 



साल 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की कमान संभाली तो उन्होंने 'इंडिया फर्स्ट' पॉलिसी पर जोर दिया। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने साल 2019 में अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' में सबसे ज्यादा जिक्र 'भारत' का किया। उन्होंने अपने कार्यक्रम में 'भारत' का इस्तेमाल 220 बार किया। 


 

बीते साल यही दो शब्द उनके कार्यक्रम में सबसे ज्यादा बार सुने गए। साल 2019 में प्रधानमंत्री का 'मन की बात' कार्यक्रम नौ बार प्रसारित हुआ। मार्च में आचार संहिता लागू होने की वजह से तीन महीने तक यह कार्यक्रम नहीं हुआ।


'पानी' शब्द का इस्तेमाल : 


'हिंदुस्तान टाइम्स' की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में 'पानी' शब्द का प्रयोग 73 बार किया। उन्होंने अपने कार्यक्रम के तहत 2022 तक सभी घरों तक पेयजल पहुंचाने की बात कही। जलसंकट को देखते हुए पीएम मोदी ने सालभर अपने भाषण में पानी और उसे बचाने की बात को जगह दी। 


युवाओं को भी जगह 


इसके अलावा प्रधानमंत्री के भाषण में 30 बार 'यूथ' और 54 बार 'यंग' शब्द का प्रयोग किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि एनडीए सरकार की पॉलिसी युवा शक्ति को बढ़ावा देने के लिए है।  प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के लिए बार—बार स्वच्छता का जिक्र किया। कार्यक्रम में कुल 28 बार इस शब्द का जिक्र हुआ जबकि 'महिला' शब्द का जिक्र 27 बार हुआ। 


अर्थशास्त्र पर सबसे कम बात


भारतीय अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति को देखते हुए विपक्ष मोदी सरकार को लगातार निशाने पर ले रहा है। मन की बात कार्यक्रम में भी पीएम मोदी ने 'अर्थव्यवस्था' शब्द का प्रयोग सिर्फ आठ बार ही किया। 


'मन की बात' में इन शब्दों का बार-बार इस्तेमाल 


 


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image