विधायक ने दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को आर्थिक सहयोग देकर KGMC भेजा
सरहरी /चिलुआताल
गोरखपुर
पिपराइच विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मानीराम के रहने वाले केसरी नंदन पांडे का परिवार मुंडन कराने के लिए कतरारी जा रहे थे भट्हट बासस्थान रोड पर जैनपुर पेट्रोल पंप के पास टेंपो मैं सवार तीन लोग स्वराज मांजदा गाड़ी से आमने सामने टक्कर हो गयी जिसमें रघुनंदन की माता एवं उनकी पत्नी का तत्काल मृत्यु हो गई /बेटा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है / परिवार के अन्य लोग टेंपो के पास खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहे थे सामने से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी जिससे टेंपो मे सवार 2 लोगों की मृत्यु हो गई बाकी लोग जो खडा होकर इंतजार कर रहे थे उनको चोट लगा है/ जिस की जानकारी पाकर
पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेंद्र पाल सिंह
मेडिकल कॉलेज के आकस्मिक चिकित्सक कक्ष में पहुंचकर परिजनों से कुशलम पूछते हुए आर्थिक सहयोग देकर तत्काल इलाज हेतु किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के लिए भेजा/
साथ में
विधायक प्रतिनिधि अरविंद सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बबलू सिंह धीरेंद्र सिंह बघेल सहित कई लोग उपस्थित थे/