अखिल भारतीय राष्ट्रीय एकता दंगल का हुआ विशाल आयोजन दंगल में काठमांडू (नेपाल) से आये पहलवान देवा थापा
फर्रुखाबाद से धैर्य शाक्य की खास रिपोर्ट
फर्रुखाबाद कायमगंज के अखिल भारतीय राष्ट्रीय एकता दंगल का विशाल आयोजन दोपहर 2 बजे किया गया, जिसका शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा, फर्रुखाबाद के जिला अध्यक्ष एवम देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी डॉ. अरशद मंसूरी और डॉ. शरद गंगवार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा नेता डॉ. अरशद मंसूरी ने अपने संबोधन में विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि दंगा कराना आसान है लेकिन दंगल कराना बहुत ही मुश्किल का काम है।
दंगल के आयोजन पर डॉ. अरशद मंसूरी ने पार्टी की तरफ से अपार हर्ष व्यक्त किया एवम राष्ट्रीय खेलो को बढ़ावा देने के लिए आयोजन कमेटी के अध्यक्ष बंटी गंगवार, उपाध्यक्ष नरेश शर्मा उर्फ पुजारी एवम ज़ीशान खान को धन्यवाद ज्ञापित किया।
दंगल में काठमांडू (नेपाल) से आये पहेलवान देवा थापा, कोटला (पंजाब) मौसम अली, व दिल्ली की कविता मलिक आदि पहलवानों ने भाग लिया।विजयी पहलवानों को डॉ. मंसूरी ने 11 हज़ार रुपए इनाम स्वरूप प्रदान किये।