बल्लू साहू पर लगे गंभीर आरोप नदियों से सीना छलनी कर करते हैं अवैध कारोबार

बल्लू साहू पर लगे गंभीर आरोप नदियों से सीना छलनी कर करते हैं अवैध कारोबार



रिपोर्ट मनोज कुमार दुबे 



सिंगरौली  जी हां जिले में इन दिनों जोरों पर चल रहा अवैध बालू का कारोबार जी हां ऐसा ही मामला  आज दिनांक को सिंगरौली जिला मुख्यालय महज कुछ ही दूर पर क्षेत्र रजमिलान क्षेत्र  अंतर्गत जोरों पर चल रहा बालू का कारोबार नदियों का सीना छलनी कर किया जाता है व्यापार क्षेत्र के माफिया बल्लू साहू पर लगे गंभीर आरोप अजय कुमार सिंह (डब्बू सिंह)  ने साफ शब्दों में कहा कि मेरे जमीन पर बल्लू साहू कर रहे अवैध बालू का व्यापार इनका क्षेत्र रजमिलान  है लेकिन यह यहां से ना होकर रैला  रंपा से कर रहे हैं अवैध बालू का कारोबार और खुलेआम धमकी देते हैं कि हम माइनिंग विभाग राय साहब की मिलीभगत से यह सब कर रहे हैं मेरा तो कोई कुछ कर नहीं सकता क्योंकि हम प्रशासन को माल देकर अवैध बालू का व्यापार करते हैं आखिर कब तक प्रशासन ऐसे माफियाओं का साथ देकर अवैध बालू का व्यापार करने में छूट देती रहेगी आखिर कब करेगी ऐसे लोगों पर कार्यवाही


 


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image