भारतीय वायु सेना में भर्ती 23 फरवरी से 27 फरवरी तक, योग्य उम्मीदवार आमंत्रित

भारतीय वायु सेना में भर्ती 23 फरवरी से 27 फरवरी तक, योग्य उम्मीदवार आमंत्रित
 
 मनोज कुमारदुबे खास रिपोर्ट




वायु सेना रैली भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारो को कलेक्टर ने दी अपनी शुभकामनायें।


निर्धारित समय पर भर्ती स्थल मे अपने पूरे दस्तावेजो के साथ पहुचे उम्मीदवारः-केवीएस चौधरी


सिंगरौली 22-फरवरी-2020  भारतीय वायु सेना में सीधे भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है। एयरफोर्स की भर्ती वेबसाइट एयरमेन सेलेक्शन पर जारी हुए नोटिस के अनुसार, यह रैली भर्ती अनूपपुर जिले में 23 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित की जा रही है। इसके लिए उम्मीदवारों को न तो ऑनलाइन आवेदन की आवश्यकता है और न ही किसी प्रकार का फॉर्म भरने की। इस भर्ती में उन्हीं उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा जो भर्ती दिनांक को संबंधित ग्राउंउ पर समय से पहुंच जाएंगे। कलेक्टर केवीएस चौधरी ने भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारो को अपनी सुभकामनाये देते हुये कहा सभी उम्मीदवार निर्धारित समय पर भर्ती स्थल मे पूरे दस्तावेजो के साथ पहुचे जिससे भर्ती के दौरान किसी भी प्रकारण को परेशानी न हो।
विदित हो कि इस रैली भर्ती का आयोजन आईटीआई परिसर अनूपपुर के समीप क्रिकेट खेल मैदान में किया जा रहा है। 23 एवं 24 फरवरी को होने वाली भर्ती रैली में अशोकनगर, आगर मालवा, बड़वानी, भोपाल, धार, डिण्डौरी, गुना, झाबुआ, खण्डवा, मंदसौर, श्योपुर, सिंगरौली, टीकमगढ़, उमरिया जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे। जबकि 25 फरवरी को रिजर्व दिवस रहेगा। 26 एवं 27 फरवरी को होने वाली भर्ती रैली में अनूपपुर, अलीराजपुर, बुरहानपुर, दमोह, दतिया, हरदा, खरगोन, मण्डला, रतलाम, शाजापुर, शिवपुरी, शहडोल, इन्दौर जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image