भास्कर मिश्रा व जे.पी. राणा उर्फ़ छोटे बैस  कांदोपानी में कर रहे  अवैध रेत का उत्खनन व भंडारण। 

भास्कर मिश्रा व जे.पी. राणा उर्फ़ छोटे बैस  कांदोपानी में कर रहे  अवैध रेत का उत्खनन व भंडारण। 


मध्यप्रदेश सिंगरौली विवेक पाण्डेय जिला ब्यूरो चीफ, करुना शर्मा रिपोर्ट


नदियों का अस्तित्व मिटाने में लगा भास्कर, ना पार्टी का साथ ना सम्मान



मध्य प्रदेश सिंगरौली। इन दिनोंग्राम पंचायत के नाम पर अवैध रेत का कारोबार बड़े पैमाने पर  फल-फूल रहा है। ग्राम पंचायत पिपराकुरंद के  कांदो पानी में  रेत माफियाओं का कारोबार  चल रहा है। इन रेत माफियाओं पर कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।आये दिन कही सड़क मार्ग को लेकर विवाद तो, साइड को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस समय कांदो पानी मे  रेत माफियाओं द्वारा कांदो पानी के खदान से थोड़ी दूरी पर अवैध रेत का उत्खनन और भंडारण किया जा रहा है। 
सूत्रों का कहना है कि भास्कर मिश्रा  भी  जेपी राणा उर्फ छोटे बैस के साथ  अवैध रेत कारोबार कर रहा है।  बताया जाता है कि जेपी रेत कारोबार  का पुराना  खिलाड़ी है।


सूत्र बताते हैं कि जेपी राणा उर्फ छोटे बैस द्वारा गर्मी के दिनों में रेण नदी के बड़ी पुल के नीचे से अवैध रेत का उत्खनन और  भंडारण कर डम्फरो द्वारा यूपी भेजा जाता रहा है।रेत माफियाओं पर करवाई की मांग


सूत्रों का कहना है कि रेत माफियाओं द्वारा रेत का अवैध उत्खनन कर उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा  है । बताया जाता है कि प्रदेश में सत्ता रूढ़  कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा ही जिले में अवैध रेत का उत्खनन व परिवहन  किया जा रहा है।  स्थानीय लोगों ने माइनिंग विभाग से अवैध रेत कारोबारियों पर कार्रवाई की मांग की है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image