चंदला विधानसभा के पूर्व विधायक विजय बहादुर सिंह बुंदेला जी की भतीजी की हुई शादी
व्यूरो चीफ महेन्द्र सिंह ठाकुर रिपोर्टर नीरज वर्मा
26 फरवरी को लवकुश नगर के गणेश मंडप में पूर्व विधायक विजय बहादुर सिंह बुंदेला के भाई प्यारे राजा सिंह की बेटी रोशनी राजा की शादी हुई है जो पूर्व विधायक विजय बहादुर सिंह बुंदेला की भतीजी है उन्होंने अपनी भतीजी की शादी बिल्कुल सिंपल तरीके से किया जबकि कहा जाए आम आदमी जैसे शादी करता है उसी प्रकार विधायक जी ने अपनी भतीजी के शादी किया है इन की भतीजी की शादी ग्राम सरावा जिला झांसी के सुर पाल सिंह के साथ हुई है उन्होंने अपने भतीजी को ढेर सारी खुशियां देकर विदा किया
पूर्व विधायक श्री विजय बहादुर सिंह बुंदेला की चर्चा आज भी पूरे क्षेत्र में हैं उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों को और किसानों को सबको एक जैसा सलूक किया है और क्षेत्र के लोगों का बहुत अच्छे ढंग से विकास किया है आज भी गांव के लोग विधायक जी का नाम सुनकर बहुत सारा आशीर्वाद देते हैं और उनका मान सम्मान करते हैं आज भी अगर विधायक जी क्षेत्र में कभी घूमते हैं तो गांव के लोग भीड़ लगाकर उनसे मिलने जाते हैं आर्मी न्यूज़ लाइव की तरफ से शादी की बहुत-बहुत बधाई हो