छत्तीसगढ़: सीएमओ की उप सचिव के घर पर आयकर विभाग का छापा, घर को किया गया सील
छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की छापेमारी के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की उप सचिव सौम्या चौरसिया के घर को सील कर दिया गया है। राज्य के कई शहरों में शुक्रवार से ही आयकर विभाग की छापेमारी जारी थी, जिसमें सौम्या का भिलाई स्थित घर भी शामिल था। विभाग ने आज उनके घर को सील कर दिया है।
इससे पहले, शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों में आयकर विभाग के छापे के बाद पुलिस ने कथित रूप से उनके वाहनों को जब्त कर लिया था। पुलिस का कहना है कि यातायात नियमों को तोड़ने के कारण वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने यह पुष्टि नहीं की थी कि जब्त वाहनों को उन्होंने अपने लिए मंगवाया था। लेकिन वाहनों के संचालकों का दावा था कि उनके वाहनों को आयकर विभाग ने मंगवाया था और रात में ही उन्हें पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया।
वहीं, इस मसले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि हमारे पास बहुमत है, इसलिए हमारे सरकार को गिराने का प्रयास किया गया है। यह कार्रवाई बुरी नीयत से की गई है। उन्होंने कहा कि हमने कभी आयकर विभाग के छापे बंद नहीं किए क्योंकि पहले पूर्व सूचना थी लेकिन अब कोई जानकारी नहीं है। यह राजनीतिक बदला है।
रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक मार्च को राष्ट्रपति के छत्तीसगढ़ प्रवास को देखते हुए रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए जगह जगह संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है।
इसी उद्देश्य से गुरूवार रात में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। रात्रि दो बजे 19 निजी संदिग्ध गाड़ियां राज टॉकीज के पास 'नो पार्किंग' जोन में खड़ी थी। पूछताछ करने पर वाहन चालकों द्वारा कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया जिसके कारण वाहनों को पुलिस लाइन में लाया गया और नियमानुसार मोटरयान अधिनियम के तहत करवाई की गई है तथा वाहनों को छोड़ दिया गया है।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने यह पुष्टि नहीं की थी कि जब्त वाहनों को उन्होंने अपने लिए मंगवाया था। लेकिन वाहनों के संचालकों का दावा था कि उनके वाहनों को आयकर विभाग ने मंगवाया था और रात में ही उन्हें पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया।
वहीं, इस मसले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि हमारे पास बहुमत है, इसलिए हमारे सरकार को गिराने का प्रयास किया गया है। यह कार्रवाई बुरी नीयत से की गई है। उन्होंने कहा कि हमने कभी आयकर विभाग के छापे बंद नहीं किए क्योंकि पहले पूर्व सूचना थी लेकिन अब कोई जानकारी नहीं है। यह राजनीतिक बदला है।
रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक मार्च को राष्ट्रपति के छत्तीसगढ़ प्रवास को देखते हुए रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए जगह जगह संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है।
इसी उद्देश्य से गुरूवार रात में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। रात्रि दो बजे 19 निजी संदिग्ध गाड़ियां राज टॉकीज के पास 'नो पार्किंग' जोन में खड़ी थी। पूछताछ करने पर वाहन चालकों द्वारा कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया जिसके कारण वाहनों को पुलिस लाइन में लाया गया और नियमानुसार मोटरयान अधिनियम के तहत करवाई की गई है तथा वाहनों को छोड़ दिया गया है।