डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया संग करेंगे ताजमहल का दीदार, तैयारियां शुरू

डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया संग करेंगे ताजमहल का दीदार, तैयारियां शुरू




सार- भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 या 25 फरवरी को आगरा आएंगे। वो शाम को साढ़े चार से साढ़े छह बजे तक रहेंगे। इस दौरान मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करेंगे। 



विस्तार -आगरा दौरे के दौरान डोनाल्ड ट्रंप शाहजहां-मुमताज के प्यार पर आधारित शो 'ताज-द मोहब्बत' भी देखेंगे। उनके ठहरने का इंतजाम ताजमहल के पास ही होटल अमर विलास में किया गया है।


प्रदेश शासन से प्रशासन को शुक्रवार को यह सूचना दी। हालांकि उनका अधिकारिक और मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम अभी नहीं आया है लेकिन तैयारियां पूरी करने के लिए कहा गया है। 



ऑडिटोरियम में देखेंगे मोहब्बत का शो


इस पर मंडलायुक्त अनिल कुमार ने पुलिस प्रशासन और अन्य महकमों के अधिकारियों के साथ कलाकृति ऑडिटोरियम में बैठक की। ट्रंप इसी ऑडिटोरियम में 'ताज-द मोहब्बत' शो देखेंगे। उनके साथ पत्नी मेलानिया ट्रंप भी होंगी। दोनों 24 और 25 को भारत यात्रा पर आ रहे हैं।

सुरक्षा संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए 17 फरवरी को अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की टीम आगरा आएगी। यह टीमएक बार पहले खेरिया एयरपोर्ट से लेकर ताज तक की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर जा चुकी है। देश और प्रदेश की खुफिया एजेंसियों के अफसरों ने डेरा डाल दिया है। ये अधिकारी आगरा पुलिस से स्थानीय इनपुट ले रहे हैं।

पांच जोन में बांटकर होगी सुरक्षा 

डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा के लिए पुलिस प्लान तैयार कर रही है। विचार इस पर किया जा रहा है कि खेरिया एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक को पांच जोन में बांट दिया जाएगा। 

जोन को सब जोन और फिर सब जोन को सेक्टर में बांटा जाए। हर सेक्टर में अधिकारी तैनात होंगे। जोन और सब जोन में सीनियर अधिकारी तैनात किए जाएंगे।


आगे पढ़ें


होटलों में चलेगा चेकिंग अभियान


ट्रंप का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम आते ही पुलिस पूरे शहर में रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और होटलों में चेकिंग अभियान चलाएगी। पिछले दिनों कई ऐसी शिकायतें आई थी कि होटलों में बगैर आईडी और फर्जी आईडी पर लोगों को ठहराया जा रहा है। ट्रंप के आने से पहले ही बगैर पंजीकरण के चल रहे होटलों पर कार्रवाई हो सकती है।

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 24 या 25 को आना संभावित है। अभी मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम नहीं आया है लेकिन तैयारियां की जा रही हैं।



 



Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image