कल्याण पांडेय का यूपीपीएससी मे हुआ चयन रुद्रपुर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ

कल्याण पांडेय का यूपीपीएससी मे हुआ चयन रुद्रपुर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ


सम्वाददाता फ़िरोज़ खान देवरिया



रुद्रपुर के पकड़ी वार्ड के निवासी कल्याण पांडेय का यूपीपीएससी मे हुआ चयन रुद्रपुर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। गांव, परिवार के साथ ही रिश्तेदारों व दोस्तों ने पहुंचकर उनका स्वागत किया। इस दौरान वह सभी से समय निकालकर मिलते रहे। लोगों का उनके घर पहुंचकर बधाई देने का तांता लगा रहा। रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के पकड़ी वार्ड निवासी जयनारायण पांडेय के पुत्र के कल्याण पांडेय का चयन डायट प्रवक्ता के पद के लिए हुआ है। वह परिवार सहित गोरखपुर में रहते हैं। निवास स्थान रुद्रपुर घर पर पंहुचते ही उनकी माता ने उनकी नज़र उतारी फिर नम आंखो से उनको आशा भरी नज़रों से देख कर बोली की आज इनके पिता अगर जीवित होते तो खुशी के मारे फुले नही समाते,
स्वागत होने  के बाद वह शुक्रवार को अपने मित्रो के साथ रुद्रपुर नगर के बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लेने उनके घर पर पहुंचे तो मित्रों , रिश्तेदारों के साथ ही युवा वर्ग  और उनके दोस्तो ने उनका स्वागत किया। नगर के सभ्य एवं वरिष्ठ लोगों ने उनके वहां  पहुंचने के बाद उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद पूरे दिन उनके गांव और समाज के लोग उनके घर पर कल्याण से मिलने पहुंचते रहे और उन्हें बधाई देते रहे।
कल्याण शुरु से ही बड़े मेधावी छात्र रहें हैं इस दौरान  उन्होने ने उनसे मिलने आये हुये युवा वर्ग के सभी मित्रों और छोटे भाईयों को शिक्षा से जुड़ने प्रेरणा दी और कहा कि ये तो शुरुआत है मै चाहता हूँ की मेरे तरह आप लोग भी आगे बढ़ो और अपने देश का अपने माता   पिता और समाज का नाम रौशन करो । उन्होंने यह भी कहा कि जो भी मेधावी छात्र मेहनत करना चाहता है और इस पद तक पहुंचना चाहता है वह मुझसे कभी भी आकर मिल सकता है और कोई भी गाइड लाइन देने के लिए मेरे घर के दरवाजे हमेशा हमेशा के लिए खुले हैं।
रुद्रपुर में पत्रकारों ने उनको बधाई दी। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के संरक्षक योगेंद्र नाथ त्रिपाठी,  तहसील अध्यक्ष विनय गुप्ता, श्यामानंद पांडेय, दिलीप पांडेय, राम प्रताप पांडेय, अंकित पांडेय, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, रवि कांत मणि त्रिपाठी, पुनित पांडेय आदि पत्रकारों ने बधाई दी।
एवं उनके मित्रगण एवं भाई आशुतोष पांडेय, आनंद पांडेय, दीपक पांडेय, गोकुल पांडेय, उत्तम पांडेय, मुकेश, भूपेंद्र , पप्पू पांडेय, गणेश,सभासद पंकज पांडेय, मथुरा पांडेय आदि लोगों ने बधाईयां दि ।


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के समस्याओं का हुआ समाधान
Image
नाबालिक लड़की के साथ दुराचारियों ने ब्लैकमेल कर किया बलात्कार,आरोपितो ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Image
सुलियरी में गैर कानूनी धरना प्रदर्शन से हजारों लोगों की रोजी-रोटी दांव पर कोयले की आपूर्ति और परिवहन में स्थानीय लोगों की सकारात्मक भूमिका महत्वपूर्ण, सुलियरी खदान में धरना प्रदर्शन से स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी दांव पर
Image