खनिज अधिकारियों के सह पर बढ़ रहे भ्रष्टाचार,नियमों को ताक पर रेत खनन करने वाले माफियाओं पर आखिर रहम क्यों .

खनिज अधिकारियों के सह पर बढ़ रहे भ्रष्टाचार,नियमों को ताक पर रेत खनन करने वाले माफियाओं पर आखिर रहम क्यों 


आर वी न्यूज़ मनोज कुमार दुबे खास रिपोर्ट



सिंगरौली जिले के सरई थाना के अंतर्गत ग्राम तीन गुड़ी मैं हो रहा अवैध कारोबार अधिकारियों की मिलीभगत


मध्य प्रदेश सिंगरौली। रेत माफियाओं का कारोबार इतना चरम पर हो गया है कि नदिया भी चीखने लगी है रोड भी चिल्लाने लगा है नेता व अधिकारी मिलकर कारोबार का सीमा पार चरम पर अवैध काम करने में दिन रात जिले के खनिज संपदा  को लूटने के लिए खनिज अधिकारी से लेकर दलाल तक जी जान से लगे हुए।।


नेताओं  दलाल  एवं रेत माफियाओं का जमावड़ा तो खनिज विभाग में लगा ही रहता है जिसे समझ आता है कि कहीं ना कहीं अधिकारी का भी मिलीभगत का चर्चा अन्य विभाग के अधिकारियों एवं आने जाने वाले जनता के मुख से अधिकारी को कोसते नजर आए।।



आखिर समझ में नहीं आ रहा कि जब खनिज अधिकारी आए है तब से अधिकारी , नेता व रेत माफिया  मिलकर  खनिज संपदा पर डाका डालने डलवाने में काफी संलिप्त कहे जा रहे हैं। उतना ही नहीं बल्कि खदानों में बड़ी-बड़ी मशीनों के द्वारा खनिज निकाल कर कारोबार कर रहे हैं।।


सोशल मीडिया अखबारों में जमकर खबरें पढ़ने एवं सुनने को मिली फिर भी जिला प्रशासन कार्यवाही करने से कतरा रहा है सूत्र बताते हैं कि चौकी एवं थानों को भी महीना दिया जाता है साथ में खनिज अधिकारी सहित सरपंच सचिव भी मिलकर इस में खूब पैसे कमाने में लगे हुए हैं।।



तीन गुड़ी ग्राम में राजकिशोरी द्वारा नदियों के सीने को छलनी करने में लगे हुए हैं वही आपको बता दें कि खनिज अधिकारी एके राय को संपूर्ण जानकारी अवैध रेत की होने के बावजूद भी कार्यवाही न करना कई सवालिया निशान खड़ा करता है वही मंत्री के द्वारा बोला गया था जी 5 दिनों के अंदर अवैध रेत का कारोबार बंद हो जाएगा लेकिन राज किशोरी द्वारा मनमानी एवं प्रशासन एवं सरई थाना के प्रभारी के संरक्षण में अवैध रेत का कारोबार कर रहे हैं। मंत्री के आदेश का उल्लंघन होना यह साबित करता है कि प्रशासन समेत मंत्री भी अपनी अवैध रेत के खदानों में भूमिका निभा रहे हैं।।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image