मौसम ने लगातार तीसरे दिन बरपाया कहर, बारिश के साथ शुरू हो गई ओलावृष्टि
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय और करुना शर्मा की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश सिंगरौली- जिले में किसानों की फसल पर मौसम का कहर लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा ।सोमवार को सुबह आसमान में हल्के बादल जरूर दिखाई दिए लेकिन दोपहर में जब धूप खिली तो किसानों को थोड़ी राहत मिली।यह बात और है कि शाम को मौसम ने किसानों को फिर मायूस कर दिया।करीब सात से साढे सात बजे के बीच फिर से आसमान में अचानक से बादल आए और बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई।ओलावृष्टि इतनी अधिक मात्रा में हुई कि करीब पांच मिनट में ही सड़के सफेद हो गई और खेतों में बर्फ के दुकडे़ बिछ गए।ओलावृष्टि बैढऩ सहित आस पास मे हुई बताई गई है