पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से नवाबगंज क्षेत्र में हो रहा है धड़ल्ले से अवैध खनन 

पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से नवाबगंज क्षेत्र में हो रहा है धड़ल्ले से अवैध खनन 


सुमित यादव की रिपोर्ट फर्रुखाबाद



नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पुठरी के समीप पुलिस की मिलीभगत से खनन माफिया जेसीवी मसीन लगाकर रात के अंधेरे में मिट्टी का अबैध खनन कर रहे है।रात के अंधेरे में खनन माफिया जेसीवी मशीन से ट्रेक्टरों द्वारा मिट्टी जरूरत मंद लोगो तक पहुंचाने में लग जाते है। रात्रि गश्त पर जाने बाले पुलिस कर्मियों को मिट्टी भरे टेक्टर सड़क से गुजरते नजर नही आते। लोगो की मानें तो उच्चाधिकारियो से शिकायत करने पर पुलिस कर्मी खनन माफिया को सूचना देकर मौके से हटा देते है। जिससे पुलिस कर्मी उच्चाधिकारियो को मौके पर कुछ न मिलने की जानकारी देकर गुमराह कर रहे है। पुलिस की शह पर मिट्टी के खनन का कारोबार जमकर हो रहा है। पुलिस एक मोटी रकम लेकर खनन कराने में लगी है। गांव के ही निवासी एक युवक के निर्माणाधीन मकान में कई ट्राली मिट्टी को डलवाया गया। सुबह तक मिट्टी का खनन जमकर किया गया। लोगो की माने तो खनन माफिया द्वारा पुलिस को एक रात की मोटी रकम दी जाती है। जिससे पुलिस रात में खनन बाले स्थान पर न जाकर किसी अधिकारी के फोन आने की सूचना भी माफिया को दे दी जाती है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image