रेलवे ट्रैक पर महिला का शव मिलने से मची सनसनी मोरवा पुलिस जांच में जुटी
आर.वी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय और करुना शर्मा रिपोर्ट
मध्यप्रदेश सिंगरौली -शुक्रवार सुबह मोरवा थाना क्षेत्र के सीईटीआई के समीप रेलवे पटरी पर महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह रेल के ड्राइवर ने महिला का शव देखा, जिसके बाद वहां लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओपी नीरज नामदेव एवं निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने तत्काल एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाया।
जिसके बाद एफएसएल टीम के डॉ. शिवनाथ मरावी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने में जुट रहे। मोरवा पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। महिला की शिनाख्त सोनू कोल पति सोन बहादुर कोल निवासी मड़वास के तौर पर हुई है। जो बीते तीन माह से अपने 3 वर्षीय बच्चे को लेकर चटका निवासी अपने भाई नागेंद्र प्रसाद कोल के साथ रह रही थी। लोगों द्वारा नवविवाहिता का शव मिलने पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
वहीं जानकारी अनुसार पुलिस की प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग में पड़कर आत्महत्या की बात सामने आ रही है। हालांकि मामले की विवेचना कर रहे एसडीओपी नीरज नामदेव ने कहा कि फिलहाल सभी दृष्टिकोण से विवेचना जारी है, मौत की असली वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगी।