रेत कारोबार में जुटे कांग्रेस के नेता भास्कर मिश्रा पर रेत मजदूरों ने मजदूरी नहीं देने का लगाया आरोप
आर वी न्यूज़ मनोज कुमार दुबे खास रिपोर्ट
सिंगरौली | बैढ़न :- रेत कारोबार में जुटे कांग्रेस के भास्कर मिश्रा नमक नेता पर रेत मजदूरों ने मजदूरी नहीं देने का आरोप लगाते हुए जातिसूचक गालियां देते हुए धमकी कि शिकायत कोतवाली पुलिस एवं अजाक थाने में दर्ज कराई है। हासिल शिकायती पत्र के मुताबिक फरियादियों ने अपने संयुक्त शिकायती पत्र के जरिए बताया है कि
कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा के आश्वासन पर दो महीने रेत लोड करने का काम करते रहे, बार-बार आश्वासन मिलता रहा एवं बीते दिनों पैसे देने के बजाय धमकी दी जा रही है तथा पैसा देने से साफ मना कर दिया गया है। फरियादियों ने शहर कोतवाल एवं अजाक थाना प्रभारी से मजदूरी दिलाने के साथ उचित कानूनी कार्रवाई की अपेक्षा किया है, विवाद को लेकर रेत कारोबार एवं राजनैतिक गलियारों में तरह-तरह कि चर्चाएं होने लगी है।