ट्रक व कार की टक्कर डिवाइडर पर चढ़ी कार ट्रक ड्राइवर सहित फरार
संवाददाता राहुल सिंह ग्रेटर नोएडा
हादसे के बाद डिवाइडर पर चढ़ी कार
गाजियाबाद बिसरख पुलिस चौकी के निकट चार मूर्ति चौराहे के पास दिल्ली की ओर से आ रहे बेकाबू ट्रक UP14GT8699 ने गाजियाबाद की ओर से नोएडा जा रहे आरिफ अहमद पुत्र शफीक अहमद सेक्टर 12 ग्रेटर नोएडा की ग्रैंड स्पोर्ट कार UP16BL8048 में जोरदार टक्कर टक्कर मार दी जिससे कार डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई ट्रक चालक भागने में कामयाब रहा सूचना के बावजूद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची