युवा वर्ग अभिलेख बनाना सीख ले जीवन सुधर जाएगा- विकास

युवा वर्ग अभिलेख बनाना सीख ले जीवन सुधर जाएगा- विकास


सम्वाददाता फ़िरोज़ खान देवरिया



       
खुखुन्दू (देवरिया) युवा वर्ग अभिलेख बनाना सीख ले जीवन सुधर जाएगा। यह ध्यान रहे कि अभिलेख बनाते समय अभिलिखो का प्रमुख रजिस्टर कार्यवाही रजिस्टर को नियमित लिखें I  नियमित लिखने से पुरानी बातें कई भूलती नहीं है।   इसके आधार पर आप दुनिया की कोई भी जंग जीत सकते हैं।  लिखते समय अपने सिनियर  का सहयोग लेना चाहिए।  अनुभवी का साथ लेना चाहिए, किसी भी कार्य के लिए किसी भी विभाग का या किसी भी संगठन का कार्यवाही रजिस्टर बहुत महत्वपूर्ण होता है।



बहुत महत्वपूर्ण असर होता है, आप युवा क्लब के साथीयों  को कार्यवाही रजिस्टर लिखना सीखे।  उक्त बातें युवा कार्य और खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र देवरिया द्वारा आयोजित राम अधार यादव महाविद्यालय खुखुन्दू के  सभागार में "पास पड़ोस युवा संसद "  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक विकास तिवारी ने कही।



श्री तिवारी ने आगे कहा कि    नेहरू युवा केंद्र देवरिया द्वारा दिया गया आप को इस कीट सामग्री में ना जायें। इससे ऊपर उठने का भी प्रयास करें, इस मौके पर स्थानीय क्षेत्र पंचायत सदस्य लियाकत अहमद, नेहरू युवा केंद्र के आधारभूत ढांचे व गतिविधियों को विस्तार से चर्चा किया। भविष्य के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए अपनी बात रखी । अध्यक्षता करते हुए  महाविद्यालय के  उप प्रबंधक  दिनेश सिंह यादव ने  कहा कि   इस महाविद्यालय के संस्थापक  पूर्व प्रमुख  स्वर्ग स्वर्ग राम अधार यादव जी ने  क्षेत्र के जो यह निव डाली  उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर  विकास किया जा सकता है। आज हम इस कार्यक्रम के मौके पर युवाओं के भी चाहेगी कि आप  स्वर्गी यादव जी के  विचारों को आत्मसात करें व नेहरू युवा केंद्र की गतिविधियों में हिस्सा लें।


अजय कुमार दुबे ने कहा कि युवा मंडल को बीच-बीच  में सक्रिय किया जाता है। उक्त कार्यक्रम को अंजली पटेल,  जहीर उद्दीन खान, रिजवान अहमद  सूर्य प्रताप  जितेंद्र कुमार  अनुज कुमार  हरिशंकर कुमार रंजीत कुमार शाहिद अली आमिर अहमद राहुल कुमार  सुनील खान अरशद अली नजीर अहमद  सूरज गुप्ता  रोहित सोनकर रितिक यादव वसीम  प्रियांशु चौधरी रियाज अंसारी सत्यम आदित्य कुमार मेराज आलम  अफरीदी अंसारी साहिल अंसारी आशिक अंसारी रहीम अंसारी रेहान खान सद्दाम हुसैन, रामू, विकास, चांदनी, अयान, सतेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, इमरान अंसारी आदि ने अपना विचार प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम के दौरान भारतीय युवा चेतना क्लब सुरहाँ,  राष्ट्रीय युवा क्लब जैतपुरा, राष्ट्रीय क्रांति नेहरू युवा चेतना क्लब नरौली खेम, नेहरू युवा चेतना क्लब बहादुरपुर को खेल सामग्री वितरण किया गया।


 अंत में एन० वाई० वी० हुस्नारा खातून द्वारा सभी के प्रति अभार ज्ञापित किया गया I स्वामी विवेकानन्द ब्राइट युवा चेतना समिति खुखुन्दू के  समस्त पदाधिकारी अपनी प्रमुख भूमिका निभायी ।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image