19 साल से फरार स्थाई वारंटी दबोचा गया एक पर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय , संवाददाता करुना शर्मा
मध्य प्रदेश सिंगरौली/ विंध्यनगर अवैध कारोबारियों फरार वारंटियों एवं आवारा तत्वों के विरुद्ध जारी कार्रवाई आपरेशन शिकंजा मे विंध्यनगर पुलिस ने 19 वर्षो से फरार स्थायी वारंटी को ढूंढ निकाला वहीं आदतन बदमाश आवारागर्दी करने वाले पेशेवर अपराधी शिवपूजन पुत्र मोतीलाल कोल निवासी ठुरुवा गोरबी को अवैध कट्टे के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत करवाई किया है एसपी टीके विद्यार्थी के नेतृत्व में टीआई राघवेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा पेशेवर अपराधी को गिरफ्तार किया वहीं 19 साल से फरार इनामी स्थायी वारंटी विनोद कुमार सिंह निवासी चौलाई जिला बक्सर झारखंड को ढूंढ निकाला एवं न्यायालय पेश किया है
इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर आरएन तिवारी एएसआई एनपी तिवारी प्रधान आरक्षक अमित द्विवेदी रामबहोरी अभिमन्यू उपाध्याय कमल जागीरदार शामिल रहे