5 मार्च को गुधोरा गांव में गुरु रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई और रैली निकाली गई रैली

5 मार्च को गुधोरा गांव में गुरु रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई और रैली निकाली गई रैली


आर वी न्यूज़ लाइव संवाददाता दिलीप अहिरवार



 छतरपुर जिला के  ग्राम गुधोरा मैं 5 मार्च को गुरु रविदास जयंती बड़े धूमधाम से और जोरो तोरो से रैली निकाली गई गुधोरा पंचायत के सभी नागरिक मिलकर गुरु रविदास जयंती की तैयारी बहुत अच्छे ढंग से किया है उन्होंने रैली में घोड़े और बाजा के साथ गुरु रविदास की जयंती को गांव में घुमाया इस रैली में हर जाति के लोग शामिल हुए



और सभी जाति के लोग बड़े धूमधाम से गुरु रविदास जी की जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया गांव  के लोगों का कहना है कि गुरु आखिर गुरु ही होता है किसी भी धर्म का हो या किसी भी जाति का हो गुरु आखिर गुरु होता है गुरु रविदास की जी की जयंती को हम लोग बड़े धूमधाम से हर साल मनाते हैं  और गांव के सारे लोग मिलजुल कर एक दूसरे के मदद करते हैं यही हमारी परंपरा है यही हमारा धर्म है हम हिंदुस्तानी हैं हमारा कोई धर्म नहीं है ना कोई जात है



हम सब लोग आपस में भाई बंधु हैं और एक भाई ही एक भाई के काम आ सकता है अगर जात धर्म देखा जाए तो कुछ नहीं है ना कोई छोटा है ना कोई बड़ा सभी लोग एक समान है यह जो अंधविश्वास हैं यह पहले चलता था लेकिन हम गांव के सभी लोग इन अंधविश्वास पर विश्वास नहीं करते और कोई भी जयंती हो हम सब लोग मिलजुल कर बनाते हैं  गुरु रविदास जयंती की रैली में गुधोरा नगरो ली और आसपास के गांव के लोग भी शामिल हुए और बड़े धूमधाम से गुरु रविदास जयंती मनाई गई आर बी न्यूज़ की तरफ से गुरु रविदास जयंती की हार्दिक बधाई मुख्य अतिथि रामकरण अहिरवार आरके जी वर्मा और सुदामा अहिरवार गंगादीन अहिरवार 


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image