आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय और संवाददाता करुना शर्मा

लंबित प्रकरणो का निराकरण समय सीमा के अंदर करेः-कलेक्टर


 जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय , संवाददाता करुना शर्मा



 दो संप्ताह के अंदर निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राजस्व वशूली करने का दिये निर्देश


मध्य प्रदेश सिंगरौली /राजस्व न्यायालयो में लंबित प्रकरणो का निराकरण समय सीमा के अंदर किये जाने के साथ साथ दो संप्ताह के अंदर निर्धारित लंक्ष्य के अनुसार राजस्व वशूली किया जाने एवं सीमांकन के  लंबित प्रकरणो का निराकरण इसी वित्तिय वर्ष में किये जाने का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व  अधिकारियो की बैठक के दौरान कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा दिया गया।
  कलेक्टर ने समीक्षा बैठक के दौरान आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणो के निराकरण की जानकारी तहसीलवार लेने के पश्चात निर्देश दिये कि मार्च के अंत तक लंबित प्रकरणो का निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाये। साथ ही सीमांकन के ऐसे प्रकरण जो 3  माह से 6 माह तक से लंबित है उनका निराकरण इसी वित्तिय वर्ष में किया जाये। एवं वेव जीआईएस डाटा परिमार्जन का कार्य पटवारी नियमित रूप से करना सुनिश्चित करे। एवं तहसीलदार भी इसे नियमित रूप से अपलोड करे। वही नक्शा तरमीम के लंबित प्रकरणो को नियमित रूप से निराकृत करने का निर्देश दिया गया।
  कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा भूमि डायवर्सन के लंबित प्रकरणो के निराकरण के साथ साथ भूमि बंधक प्रकरणो की समीक्षा करते हुये लंबित प्रकरणो का निराकरण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही राजस्व वशूली की समीक्षा करते हुये दो संप्ताह के अंदर निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राजस्व वशूली करने का निर्देश दिया गया। जिसके तहत सिंगरौली तहसील को 2 करोड़, देवसर एवं सरई को दस दस लाख, माड़ा को 30 लाख एवं चितरंगी तहसील को 10 लाख की राजस्व वशूली करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। कलेक्टर के द्वारा उपस्थित राजस्व अधिकारियो  को जाति प्रमाण पंत्रो को समय पर जारी करने के साथ साथ ओला वृष्टि से प्रभावित फसलो का शत प्रतिशत सर्वेक्षण कर किसानो की सूची को ग्राम पंचायतो मे चस्पा करने का निर्देश दिया गया। उन्होने सीएम हेल्प लाईन, आपकी सरकार आपके द्वार एवं जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणो का समय पर निराकरण किये जाने का निर्देश दिया गया। अंत में नगरीय निकायो एवं पंचायतो के निर्वाचन हेतु तैयार की जाने वाली मतदाता सूची के प्रगति की जानकारी ली गई। तथा निर्देश दिये गये समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करे। 
 बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर व्हीपी पाण्डेंय, डिप्टी कलेक्टर एसपी मिश्रा, एसडीएम ऋषि पवार, विकास सिंह, नीलेश शर्मा, रवि मालवीय, डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ, तहसीलदार जीतेन्द्र बर्मा, दिवाकर सिह, कुन्हाल राउत, वंशराखन सिंह, दिव्यां सिंह, संजय कुमार जाट, सुमित गुप्ता, शारदा प्रसाद प्रजापति, राजकुमार, अर्जुन कुमार बेलवंशी आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन ने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए दिया जोर
Image
आर.एस.ग्लोबल के विद्यार्थियों ने दिखलाया अपने "चित्रकला का हुनर" दिया जनमानस को सुंदर संदेश
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image