बरगवां में खूनी संघर्ष फसल चरने के विवाद में अधेड़ कि निर्मम हत्या आपराधिक मामला दर्ज

बरगवां में खूनी संघर्ष फसल चरने के विवाद में अधेड़ कि निर्मम हत्या आपराधिक मामला दर्ज

 
 मनोज कुमार दुबे खास रिपोर्ट



 सिंगरौली (बैढ़न) बरगवां थाना क्षेत्र के जुड़वार  गांव में बीते बुधवार को फसल चलने के विवाद में यादव परिवार के लोगों ने बैगा परिवार के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया घटनास्थल पर खून से लथपथ अधेड़ राम प्यारे बैगा को जिला चिकित्सालय में ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई 



बताया जाता है कि  रामबदन यादव के मवेशी बुधवार दोपहर रामप्यारे बैगा के चने कि फसल  में घुसकर  चरने लगे थे लिहाजा  वाद विवाद के बाद  रामप्यारे ने  रामबदन के साथ मारपीट किया था  घटना के कुछ देर बाद  रामबदन यादव परिवार के लोग  राम प्यारे बैगा  के ऊपर  लाठी-डंडे एवं टांगी से  हमला बोल दिया था  जिसमें उसकी  गुरुवार शाम मौत हो गई  घटना कि शिकायत पर बरगवां टीआई मनीष त्रिपाठी व एएसपी प्रदीप शेंडे मौका निरीक्षण उपरांत आरोपियों साहब लाल यादव अरविंद यादव वीरेंद्र यादव  सुरेश यादव रामप्रसाद लालता प्रसाद के विरुद्ध धारा 323 302 एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image