भाजपा विधायक द्वारा महामारी कोरोना वायरस (Covid 19) से बचाव हेतु विधायक निधि से 10 लाख रुपए जनता की सेवा में देने का किया एलान 

भाजपा विधायक द्वारा महामारी कोरोना वायरस (Covid 19) से बचाव हेतु विधायक निधि से 10 लाख रुपए जनता की सेवा में देने का किया एलान 


RV न्यूज लाईव ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर



                                     भाजपा विधायक श्री राजेश कुमार प्रजापति


मध्य प्रदेश छतरपुर जिले के एकमात्र भाजपा विधायक श्री राजेश कुमार प्रजापति ने अपने विधायक निधि से 10 लाख की राशि प्रशासन को भेजा पत्र स्वास्थ्य केंद्र , लवकुशनगर व उप स्वास्थ्य  केंद्र चंदला सरवाई गौरिहार बारीगढ़ को जारी: बोले मैं हर सुख दुख में जनता के साथ* के दिग्गज नेता, चंदला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक द्वारा महामारी कोरोना वायरस (Covid 19) से बचाव हेतु विधायक निधि से 10 लाख रुपए जनता की सेवा में देने का एलान किया



तथा लोगों को हैंड सेनिटाइजर, साबुन और जरूरत मंद लोगों को राशन उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया चंदला विधानसभा क्षेत्र में सभी स्वास्थ्य विभाग केंद्रों के लिए 10 लाख की राशि अपने विधायक निधि से छतरपुर कलेक्टर महोदय को पत्र लिखकर श्री राजेश कुमार प्रजापति ने चंदला विधानसभा क्षेत्र की आम जनता के स्वास्थ्य के लिए दीया और  जनता से अपील की है कि घर के अंदर ही रहे और केवल अति आवश्यक कामों के लिए ही निकले तथा बाहर निकलने पर ज्यादा से ज्यादा दूरी बनाए रखे, विधायक श्री राजेश कुमार प्रजापति ने जनता को विश्वास दिलाया किसी भी जरूरत के लिए निसंकोच संपर्क करे मैं इस भयावह स्तिथि में आप लोगों के साथ खड़ा हूं , मैं सदैव, हरपल, हर समय आपके लिए सेवा में तत्पर रहूंगा और जहाँ जनता जनार्दन आदेश करेगी वहाँ आपके बीच उपस्थित रहूंगा तथा भगवान से कामना करता हूँ, की इस महामारी से जल्द से जल्द उभारे। विधायक श्री राजेश कुमार प्रजापति ने जनता से कहा कि मैं आपके हर सुख दुख में साथ हूं और हमेशा रहूंगा जनता मेरे लिए सर्वोपरि है जरूरत पड़ने पर और सेवाओं के लिए हमेशा उपस्थित रहूंगा l


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image