छतरपुर जिले के अंदर क्रेशर माफियाओं का ग्राम वासियों के ऊपर खुला आतंक,मीडिया पत्रकार वालों को दे रहा है जान से मारने की धमकी 

छतरपुर जिले के अंदर क्रेशर माफियाओं का ग्राम वासियों के ऊपर खुला आतंक,मीडिया पत्रकार वालों को दे रहा है जान से मारने की धमकी 


ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर



छतरपुर जिले के चंदला थाना अंतर्गत ग्राम पांडे पुरवा में  श्री आदित्य सिंह  श्री रमेश पाठक पार्टनर की लगी क्रेशर पर उड़ रही धूल से लोग परेशान हैं और गांव के लोग बीमार हो रहे  हैं तब गांव वालों ने मीडिया पत्रकार बुलाकर न्यूज़ मैं डलवाने की कोशिश की  तो उस क्रेशर के मुनीम बबलू  द्विवेदी के द्वारा दी जा रही है धमकी पांडे पुरवा क्रेशर के मुनीम बबलू  द्विवेदी के द्वारा धमकी दी जाने तथा सभी मीडिया पत्रकारों पर नकारते हुए वह गुंडागर्दी दिखाते हुए की जैसी बात कही और मारने की भी धमकी दी और वह कह रहे है कि ऐसे मीडिया वाले बहुत आते हैं जो करना हो कर लेना हम अपना बिजनेस दुकान बंद नहीं कर देंगे ज्यादा से ज्यादा होगा हमारा 4000 से ₹5000 खर्च करवा देंगे और क्या होगा
लेकिन हम आपको देख लेंगे *मुनीम बबलू द्विवेदी के द्वारा देख लेने की बात कही कही है पता नहीं मीडिया वालों पर क्या करने वाला है पांडे पुरवा क्रेशर मुनीम बबलू  द्विवेदी का कहना है कि कल से मीडिया पत्रकार चलने लगे बन गए और गले में आई का टांग लिया तो आप कहीं भी जाकर चेक कर सकते हैं क्या कोई अन्य गांव में जाकर चेक करिए हमारे यहां नहीं कल की सी न्यूज़ भारत से संवाददाता दिनेश कुमार पटेल के द्वारा चेक करने नहीं बल्कि गांव के हित के लिए ग्रामवासियों ने बुलाकर अपनी आप बीती पता कर की हमारे घर में क्रेशर की ब्लास्टिंग से हमारे घरों में पत्थर गिरते हैं और क्रेशर के धोऐ से हम ग्राम वासियों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है क्योंकि कोरो ना जैसी गंभीर महामारी फैल रही है इसलिए हमने उसको बताया और गांव वालों को परेशानी के कारण ऐसा सब कुछ मीडिया पत्रकार वालों से करवाना पड़ रहा है
चंदला विधानसभा 49 के बुंदेलखंड का दिल कहीं जाने वाले पहाड़ों को धारा शाही करने में लगे क्रेशर माफिया हर पहाड़ों के नीचे सदियों से बसे गांव वालों को नजर अंदाज कर आखिर मध्य प्रदेश का शासन प्रशासन किस विकास की ओर लेकर जा रहा है केन नदी की रेत की तरह पहाड़ों पर माफियाओं का खुला भ्रष्टाचार चल रहा है पुरे विधानसभा क्षेत्र के अंदर


चंद दिनों बाद एशिया में सबसे बड़ी गिट्टी की मंडी कहलाने वालें उत्तर प्रदेश के कबरई को भी पीछे छोड़ने मैं महारत हासिल करने वाला चंदला विधानसभा की जनता प्रदूषण के कारण भागने पर मजबूर होगी या फिर मौत के मुंह मैं समा जाएगी चंद्र माफियाओं के कारण 
गम्भीर विषय।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image