दबंगो ने किया जमीन पर कब्जा बिरोध करने पर जान से मारने का दिया धमकी प्रशासन से लगाइ मदद की गुहार
आर वी न्यूज़ संवाददाता नीरज वर्मा
छतरपुर के लवकुश नगर में वार्ड क्रमांक 4 श्याम भाई अहिरवार के प्लाट को नारायण अहिरवार और उसके भाई भगवानदास अहिरवार ने जबरजस्ती कब्जा कर रखा है जब श्याम भाई अहिरवार ने नारायण अहिरवार और उसके भाई भगवानदास अहिरवार से कहा कि तुम मेरी जमीन पर कब्जा क्यों किए तो नारायण अहिरवार ने श्याम भाई अहिरवार को गाली देकर और जान से मारने की धमकी दी
जिससे श्याम भाई अहिरवार ने पुलिस प्रशासन और आर आई साहब और पटवारी साहब से मदद मांगी तब आर आई साहब और पुलिस प्रशासन पहुंचे और नारायण अहिरवार और उसके भाई भगवानदास अहिरवार को बुलाया गया और जो जमीन पर कब्जा किए थे उनसे वह जमीन खाली करवाया गया जो कब्जा था नारायण अहिरवार उस प्लाट पर प्याज लगाया था जिसे उसे प्याज का मूल दिया गया और इसके साथ उन्हें वार्निंग दी गई अगर तुम लोग दोबारा कब्जा करते हो तो तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी