दीपक की लौ से लगी आग से दो घरों की गृहस्थी जलकर खाक हजारों की नकदी तथा घरेलू सामान जलकर राख

दीपक की लौ से लगी आग से दो घरों की गृहस्थी जलकर खाक हजारों की नकदी तथा घरेलू सामान जलकर राख


संवाददाता सुमित यादव की खास रिपोर्ट



शमशाबाद फर्रुखाबाद 30  मार्च 2020 दीपक की लौ से लगी आग से दो घरों की गृहस्थी जलकर खाक हजारों की नकदी तथा घरेलू सामान जलकर राख वही देर रात्रि घटी आगजनी की घटना से घरों में फंसे लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर  जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र की गंगा कटरी में बसे गांव कासिमपुर तराई जहां बीते दिवस की रात्रि एक गरीब परिबार  के   दो भाइयों के घरो  में उस वक्त आग लग गई जब घर परिवार के सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे बताया गया है ग्रामीण कुँवर पाल  तथा अमरपाल पुत्र गण  नेकराम के घर रात्रि 11:00 बजे के करीब घर में उजाले के लिए जलाए  गए दीपक से आग लग गई दीपक कैसे गिरा की  जानकारी  किसी को नहीं जैसे ही दीपक से आग लगी तो कुंवर पाल का  झोपड़ी नुमा मकान धू धू  कर जल उठा   संदेह होने पर परिजन जाग गए औऱ जलते हुए घरों को देखा तो जान बचाने के लिये  चीखते चिल्लाते हुये बाहर भागे जब तक मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचते तब तक आग ने भाई अमरपाल का भी मकान अपनी आगोश में ले लिया  था  देखते ही देखते जलाकर राख कर डाला वहीं ग्रामीणों ने घर के बाहर लगाए गए डीजल इंजन पंप सेट चलाकर जैसे-जैसे कड़ी मशक्कत के बाद आगजनी की घटना पर काबू पाया वहीं आगजनी की घटना के शिकार कुंवर पाल ने बताया दीपक से लगी आग से उनका छप्पर नुमा  मकान जल गया जिसमें  रखी 2 कुंतल सरसों 2 कुंतल गेहूं चारपाई रजाई गद्दा बिस्तर घरेलू सामान तथा राशन एवं कुछ नगदी जलकर राख हो गई वहीं अमरपाल ने  बताया आगजनी की घटना से    कुछ नगदी के अलाबा  2 कुंतल सरसों भूसा कपड़े  रजाई गद्दा बिस्तर  राशन व अन्य सामान जलकर राख हो गया हालात यहां तक पहुंचे बच्चों के लिए ना तो पहनने के कपड़े बचे हैं ना ही एक वक्त की भूख मिटाने के लिए राशन  पीड़ितों के अनुसार  बो गरीब हैं औऱ  मेहनत  मजदूरी कर घर परिवार का भरण पोषण करते हैं  आगजनी की  घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दी गई जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल रमाकांत गुप्ता मौके पर पहुंचे और आगजनी की घटना का आकलन किया उन्होंने बताया इस आगजनी की घटना में  कुवर पाल  का लगभग ₹30000 का नुकसान हुआ है जबकि अमरपाल का लगभग ₹10000 का नुकसान हुआ  है रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी जाएगी और दैवीय आपदा के तहत जो भी सहायता होगी दिलाने का प्रयास किया जाएगा फिलहाल इस आगजनी की घटना के बाद घर परिवार में कोहराम का माहौल देखा गया वही रविवार की दोपहर पीड़ित लोगों को इस आस में देखा गया कि शायद जनप्रतिनिधि आए और कुछ राहत उपलब्ध कराएं वही खुले आसमान के नीचे पीड़ित परिजनों को रोते बिलखते हुए देखा गया था


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image