देवरिया में लॉक डाउन पूरी तरह फेल दुकानदारों के हौसले बुलंद
संवाददाता फ़िरोज़ खान देवरिया
जनपद देवरिया में लॉक डाउन पूरी तरह फेल नजर आ रहा है रोडो पर बेपरवाह चलते हुए गाड़ी वाले हैं अधिकांश दुकानें पूरी तरह खुली हुई है आज हमारे द्वारा सब्जी मंडी में किराना स्टोर की हकीकत जानी गई तो देखा गया कि किराना की दुकाने बेधड़क खुली हुई हैं
जब दुकानदारों ने मीडिया वालों के कैमरे देखें तो दुकाने बंद करनी शुरू कर दी है पुलिस प्रशासन पूरी तरह बंदी कराने में विफल है जिससे दुकानदारों के एवं आम जनता के हौसले बुलंद है संवाददाता द्वारा कई जगह का रियलिटी चेक किया गया तो लोग सड़कों पर बेधडक बेरोकटोक के आ जा रहे हैं पुलिस उन्हें देख रही है किसी तरह उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की जा रही है शायद पुलिस भी शिथिल पड़ गई है
दोपहिया पर दो लोग बड़ी आसानी से आ जा रहे हैं जबकि शासन का निर्देश है कि एक दोपहिया पर एक ही आदमी चल सकेगा लोग रोड पर पैदल इधर से उधर टहल रहे हैं इन्हें कोई रोकने टोकने वाला नहीं है इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में भ्रमण किया पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉ श्रीपति मिश्र द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के पुरवा चौराहा, स्टेशन रोड, अबूबकरनगर, मालवीय रोड, कसया ढ़ाला, सुभाष चौक, नगरपालिका रोड, हनुमान मन्दिर एवं सिविल लाईन्स में भ्रमण कर बेवजह रोड पर घूमने वालो से पूछताछ कर कड़ी हिदायत देकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु व सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में जागरुक किया गया एवं उनसे घर में रहने तथा बेवजह घर से न निकलने के लिए बताया गया।