एबीभीपी ने की कन्या महाविद्यालय व छात्रावास निर्माण हेतु मंत्री से मांग 

एबीभीपी ने की कन्या महाविद्यालय व छात्रावास निर्माण हेतु मंत्री से मांग 


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय, संवाददाता करुना शर्मा



मध्यप्रदेश सिंगरौली/ देवसर  शासकीय महाविद्यालय देवसर मे दस करोड रुपए की लागत से  स्वीकृत कॉलेज भवन के शिलान्यास एवं प्रदेश सरकार की जय किसान ऋण माफी योजना के तहत किसानों को ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र वितरण हेतु पहुंचे प्रदेश सरकार के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री  कमलेश्वर पटेल के हाथों महाविद्यालय के छात्र व एबीभीपी के प्रांतीय सदस्य रितेश द्विवेदी के नेतृत्व में छात्र संदीप शुक्ला



छात्रा पूनम पांडे व अन्य कई छात्र-छात्राओं ने देवसर में कन्या महाविद्यालय एवं महाविद्यालय में छात्रावास निर्माण हेतु 2 सूत्री ज्ञापन सौंपा । यह बता दें कि शासकीय महाविद्यालय देवसर कई दशकों से मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है और विगत वर्षों से महाविद्यालय के उत्थान हेतु वहां के छात्र लगातार संघर्ष कर रहे है ।



खासकर एबीभीपी के प्रांतीय सदस्य रितेश द्विवेदी अपने सहयोगी छात्र साथियों के साथ सरकार से समय-समय पर महाविद्यालय की मूलभूत समस्याओं के निराकरण हेतु मांग करते रहे परिणाम स्वरूप आज दस करोड़ रुपए की लागत का नवीन भवन स्वीकृत हो चुका जिसका माननीय मंत्री द्वारा आज भूमि पूजन किया गया जिससे छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह है ।



 वहीं  दूरस्थ क्षेत्रों से आकर पढ़ाई करने वाले गरीब हरिजन आदिवासी छात्रों को रहने की समस्या को लेकर छात्रावास निर्माण एवं छात्राओं के लिए एक आदद कन्या महाविद्यालय बनवाए जाने की मांग को लेकर माननीय मंत्री के हाथों 2 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया ।


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
नाबालिक लड़की के साथ दुराचारियों ने ब्लैकमेल कर किया बलात्कार,आरोपितो ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के समस्याओं का हुआ समाधान
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के लिए बेहतरीन पुनर्वास कॉलोनी तैयार
Image