गोरखपुर समेत कई जिलों में जनता कर्फ्यू की अवधि बढ़ी, अब कल सुबह 6 बजे तक घरों में रहेंगे लोग

गोरखपुर समेत कई जिलों में जनता कर्फ्यू की अवधि बढ़ी, अब कल सुबह 6 बजे तक घरों में रहेंगे लोग




खास बातें



जनता कर्फ्यू लाइव अपडेट:देशभर के साथ उत्तर प्रदेश में भी जनता कर्फ्यू लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का लोग समर्थन कर रहे हैं। सड़कें खाली पड़ी हुई हैं। अयोध्या राम में पैड़ी पर स्थित श्री सीताराम संकीर्तन भवन मंदिर में आरती के समय संतों ने भगवान का पूजन किया। जनता कर्फ्यू के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी जनता कर्फ्यू के लिए तैयार रहें। अलीगढ़ में जनता कर्फ्यू बेअसर साबित हुआ है। पढ़ें, पल-पल की अपडेट।


लाइव अपडेट



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश आज जनता कर्फ्यू में हिस्सा ले रहा है। वहीं गोरखपुर, सहारनपुर, बागपत समेत कई अन्य जिलों में जनता कर्फ्यू की मियाद बढ़ा दी गई है। यह अब रविवार सुबह सात बजे से अगले दिन सोमवार को सुबह छह बजे तक जनता कर्फ्यू जारी रहेगा।

वहीं सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने अमर उजाला को बताया कि जनता कर्फ्यू जो 22 मार्च को प्रातः 7बजे से रात्रि 9 बजे तक था, उसकी समय अवधि बढ़ाकर 23 मार्च को प्रातः 6 बजे तक कर दी गई है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील है कि जनता कर्फ्यू को शत प्रतिशत सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

बागपत में भी जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम ने जनता कर्फ्यू की अवधि कल सुबह (23 मार्च 2020) सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ाए जाने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि जनता कर्फ्यू के लिए सभी सहयोग करें और कोरोना वायरस से बचने के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। सावधानियों के प्रति एक दूसरे को जागरूक करें। सभी जनपद वासी सतर्क रहें और सावधान रहें।



कांग्रेस नेता जतिन प्रसाद व उनकी पत्नी सहित 24 की रिपोर्ट निगेटिव


बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस नेता जतिन प्रसाद व उनकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है। इसके अलावा जिन 51 लोगों के सैंपल लिए गए थे उनमें से 24 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जो कि राहत भरी खबर है। जबकि बाकी की रिपोर्ट रात आठ बजे आएगी।बता दें कि लंदन से लखनऊ आने के बाद कनिका कपूर ने लखनऊ व कानपुर में कई पार्टियां की थीं और कई लोगों के सीधे संपर्क में आई थीं। जिसमें कई बड़े नेता व अफसर शामिल हुए थे। ये सभी लोग कनिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सकते में आ गए थे।

कनिका की पार्टी में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व उनके सांसद बेटे दुष्यंत भी शामिल हुए थे। उन्होंने भी अपनी जांच करवाई और उन्हें भी कोरोना निगेटिव पाया गया।


03:12 PM, 22-MAR-2020

महराजगंज जिला अस्पताल के इमरजेंसी में बेड ही नहीं, डॉक्टर की कुर्सी भी खाली


उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए लोग घरों से नहीं निकले। आलम यह रहा कि जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लगा बेड भी खाली रहा, वहीं डॉक्टर की कुर्सी भी खाली रही। पास में बैठा एक कर्मी ड्यूटी पर तैनात मिला।


03:11 PM, 22-MAR-2020

सारा दिन बार्डर पर सन्नाटा


इस बार्डर से कर्फ्यू के दौरान नेपाल से आवागमन ठप रहा। सारा दिन बार्डर पर सन्नाटा पसरा रहा। उधर केवल बार्डर से तेल के टैंकर ही नेपाल भेजे गए। उधर बनगवां बाजार भी कर्फ्यू के चलते पूर्ण रूप से बंद रहा।


02:53 PM, 22-MAR-2020

जनता कर्फ्यू को लेकर भारत नेपाल-सीमा गौरीफंटा बार्डर पूर्ण से बंद


वहीं, जनता कर्फ्यू को लेकर भारत नेपाल-सीमा गौरीफंटा बार्डर पूर्ण से बंद रहा। कर्फ्यू के दौरान बार्डर पर आवागवन बंद रहा, लेकिन तेल के टैंकर नेपाल गए। रविवार को जनता कर्फ्यू पर भारत-नेपाल गौरीफंटा बार्डर सुबह 7 बजे से बंद हो गया।


01:54 PM, 22-MAR-2020

रेलवे का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनें निरस्त


वैश्विक महामारी कोरोना वायरस फैलने से रोकने और बचाव के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। मालगाड़ियों का संचालन जारी रहेगा। जो ट्रेनें निरस्त की गई हैं उनका रिफंड 21 जून तक काउंटरों से लिया जा सकता है। जो ट्रेनें चल रही हैं और उनकी यात्रा पूरी नहीं हुई है वह अपने स्टॉपेज पर जाकर रुक जायेंगी। इन ट्रेनों की 31 मार्च के बाद ही वापसी होगी।


01:29 PM, 22-MAR-2020

झांसी में भी जनता कर्फ्यू का असर


झांसी में भी जनता कर्फ्यू का असर दिखाई दे रहा है। सड़कें वीरान पड़ी हुईं हैं। रामराजा की नगरी ओरछा  में सन्नाटा पसरा हुआ है। 
 


01:27 PM, 22-MAR-2020

शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक ने की धरना स्थगित करने की अपील


लखनऊ में शिया धर्मगुरु मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक़ ने घंटाघर पर सीएए और एनआरसी के विरोध में बैठी महिलाओं से धरने को स्थगित करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से उपजे हालात को मद्दे नजर रखते हुए धरने को स्थगित कर दें। जैसे ही देश से कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी खत्म हो जाए, महिलाएं फिर से धरना कायम करें। साथ में केजीएमयू के डॉ कौसर उस्मान ने भी अपील की है।


12:53 PM, 22-MAR-2020

मुरादाबाद में ईदगाह में सैकड़ों लोग हुए जमा


जनता कर्फ्यू के दौरान मुरादाबाद में मुस्लिम इलाकों को छोड़कर पूरा शहर बंद है। ईदगाह में सैकड़ों लोग इकट्ठा हैं। लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। जामा मस्जिद के पास भी काफी लोग हैं। लोग ईदगाह की तरफ आ रहे हैं। एसएसपी और डीएम ने निरीक्षण किया है। ईदगाह पर इकट्ठा लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है। वीडियोग्राफी कर लोगों को चिन्हित कर कल नोटिस जारी किए जाएंगे।
 


12:41 PM, 22-MAR-2020

शाहीन बाग में पेट्रोल बम से धमाके की सूचना के बाद शाहजमाल में बढ़ाई गई सुरक्षा


 अलीगढ़ में सीएए और एनआरसी के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर शाहजमाल ईदगाह के सामने जारी धरना प्रदर्शन की सुरक्षा बढ़ाई गई है। यह सुरक्षा शाहीन बाग में पेट्रोल बम से धमाका होने की सूचना के बाद बढ़ाई गई है। थाना देहली गेट इंस्पेक्टर के अनुसार धरना स्थल पर प्रदर्शनकारी महिलाओं की सुरक्षा में दो इंस्पेक्टर, 5 सब इंस्पेक्टर, दो महिला सब इंस्पेक्टर, महिला कॉन्स्टेबल और पुरुष कांस्टेबलों की एक-एक टुकड़ी के साथ ही 45 वीं वाहिनी पीएसी की एक प्लाटून को तैनात किया गया है।

इसके साथ ही यहां अग्निशमन की भी एक गाड़ी को सुरक्षा में तैनात किया गया है। इंस्पेक्टर के अनुसार धरना प्रदर्शन में जैसी भी स्थिति बनती है उसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बल रिजर्व में भी रखा गया है। उच्चाधिकारियों की ओर से बताया गया है कि अगर किसी भी प्रकार की गतिविधि बढ़ती है तो तत्काल आरआरएफ और आरएएफ के जवानों को भी तैनात कर दिया जाएगा।

बता दें कि आज जनता कर्फ्यू में सहभागिता की अपील जिला पुलिस और प्रशासन ने प्रदर्शनकारी महिलाओं से की थी, लेकिन यह महिलाएं अपनी जिद पर अड़ी रहीं। अन्य दिनों की अपेक्षा यहां भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचकर पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए हैं।


12:37 PM, 22-MAR-2020

मुंबई से बड़ी संख्या में लोग आए लखनऊ, बसों से अन्य जिलों को रवाना


कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बंदी के कारण महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में लोग यूपी आ रहे हैं। आज सुबह मुख्य रूप से पुष्पक एक्सप्रेस से सैकड़ों लोग लखनऊ पहुंचे हैं। जिला प्रशासन ने इन सभी यात्रियों को स्टेशन पर ही रोक लिया और परिवहन निगम की बसें बुलवाकर  विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया। यात्रियों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। यह लोग लखनऊ से गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, महाराजगंज, देवरिया, मऊ, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, फैजाबाद आदि जिलों के लिए रवाना किए गए हैं।


 

जनता कर्फ्यू को प्रभावी बनाने के लिए सड़क पर उतरा प्रशासनिक अमला


अलीगढ़ में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए एक दिवसीय जनता कर्फ्यू को प्रभावी बनाने के लिए रविवार सुबह से ही पुलिस और प्रशासनिक अमला शहर की सड़कों पर उतर आया है। 25 सेक्टरों में शहर को बांटा गया है। सभी सेक्टरों के मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमण कर रहे हैं। 

इसके साथ ही एसीएम प्रथम व द्वितीय, सिटी मजिस्ट्रेट, एडीएम सिटी एडीएम वित्त, एडीएम प्रशासन लगातार जिले में भ्रमण करते हुए लोगों से जनता कर्फ्यू में सहभागिता निभाने की अपील करते हुए घरों में रहने की नसीहत दे रहे हैं। 

इस दौरान यह भी देखने में आया कि कई लोग अपने मोटरसाइकिल या स्कूटर से शहर में घूम रहे हैं। इन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस इनके चालान कर रही है। कई जगह इन चलाना को लेकर वाहन चालक और पुलिसकर्मियों की नोकझोंक भी हो गई। 

एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी के अनुसार सिविल लाइन क्षेत्र में भ्रमण पर थे। इस दौरान उनको कई युवक सड़कों पर टहलते नजर आए। उनको रोकने-टोकने पर उन्होंने विरोध जताया। इस पर उन्हें स्वास्थ्य का हवाला देते हुए फटकार लगाई गई। 

घरों में रहने की नसीहत दी गई है। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के अनुसार कोरोना अलर्ट को लेकर 10 से अधिक लोगों को एक साथ ना जुटने की चेतावनी दी गई है। इस आदेश का जो भी लोग पालन नहीं कर रहे हैं। उनके खिलाफ सरकारी आदेशों की अवहेलना के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही है।



 


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image