ग्राम कचहरी लामिचौर से एक प्राइवेट स्कूल के संचालक को न्याय मिला है
संवाददाता अमित कुमार पाण्डेय
गोपालगंज भोरे ग्राम कचहरी लामिचौर से एक प्राइवेट स्कूल के संचालक को न्याय मिला है। लामिचौर बंधुछापर गांव के जमादार सिंह के घर के बच्चे इकोल पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे।बाद में जब उन बच्चों का स्कूल फिश 5800 रुपया बकाया हो गया तब जमादार सिंह ने अपने घर के बच्चों का नामांकन दूसरे विद्यालय में करा दिया। काफी पंचायती के बाद भी जब बकाया स्कूल का फिस भुगतान नहीं किया गया तब स्कूल के संचालक बब्लू पांडेय ने ग्राम कचहरी लामिचौर में लगभग 11 सप्ताह पहले वाद दायर किया। मामले की सुनवाई के बाद सरपंच ब्रजेश ओझा के अध्यक्षता वाली न्याय पीठ ने कुल बकाया 5800 रुपए का भुगतान तीन दिन के अंदर करने का आदेश दिया था, जिसके बाद शनिवार को जमादार सिंह के पुत्र सुनील कुमार सिंह ने बकाया राशि का भुगतान कर दिया।