ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासनिक अमले के साथ लवकुश नगर ब्लॉक अधिकारियों ने लोगों को बांटे मास्क, सैनिटाइजर व साबुन

ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासनिक अमले के साथ लवकुश नगर ब्लॉक अधिकारियों ने लोगों को बांटे मास्क, सैनिटाइजर व साबुन


RV न्यूज लाईव ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर



मध्य प्रदेश जिला छतरपुर हिनौता थाना अंतर्गत जैसा कि इस समय कोरोना वायरस के चलते शासन के निर्देशानुसार जगह जगह पर लोगों को प्रशासन के द्वारा हिदायतें व समझाइश दी जा रही है इसी के चलते ग्राम पंचायत हथोंहा में हिनौता थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत व लवकुश नगर ब्लॉक के APO जोगेंद्र निगम के द्वारा ग्रामीण स्तर पर सरपंच व सेक्रेटरी के सहयोग से ग्रामीणों को बांटे गए मास्क साबुन व सैनिटाइजर।



थाना प्रभारी द्वारा लोगों को दूरियां बनाने व घरों में रहने की सलाह दी गई वही थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया की पन्ना जिले और छतरपुर जिले की सीमा में प्रतिबंध लगा दिया गया है और आने जाने वाले वाहनों को चेक करके ही निकाला जाता है दूसरे जिले से आने वाले लोगों को रोका जाता है। वही लवकुश नगर ब्लॉक अधिकारी APO जोगेंद्र निगम ने बताया कि शासन द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करके ग्रामीण स्तर पर पंच परमेश्वर की राशि का उपयोग कर ग्रामीणों को मास्क सैनिटाइजर साबुन आदि बांट कर उन्हें कोरोना वायरस से बचने के निर्देश दिए गए हैं और ऐसे लोगों पर भी पंचायत द्वारा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं जिनके पास रहने के लिए मकान और खाने के लिए भोजन नहीं है इसके लिए भी उन्हें शासन के आदेशानुसार भोजन आदि उपलब्ध कराया जा रहा है।वही ग्रामीणों ने भी मास्क लगाकर संकल्प लिया की कोरोना को भगाना है और देश को बचाना है


जिला प्रशासन के निर्देशानुसार लगातार ग्रामीण स्तर पर भी प्रशासनिक टीमें कार्य कर रही हैं और तरह-तरह के निर्देशों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है इस महामारी से निपटने के लिए हर तरह से प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है।


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन ने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए दिया जोर
Image
आर.एस.ग्लोबल के विद्यार्थियों ने दिखलाया अपने "चित्रकला का हुनर" दिया जनमानस को सुंदर संदेश
Image
आर• एस• ग्लोबल मैजिकल डे पर उमड़ी अभिभावकों की भीड़" आर.एस.ग्लोबल स्कूल में "मैजिकल डे" मनाया गया
Image
टीएसआई राजवीर सिंह खारी फिर सुर्खियों में अपनी ईमानदारी कार्यशैली व जिम्मेदारियों से जीता सभी का दिल
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image