माड़ा पुलिस की कार्रवाई में 100 लीटर अवैध देशी महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय , संवाददाता करुना शर्मा
मध्य प्रदेश सिंगरौली /श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में माड़ा थाना प्रभारी (डीएसपी) अर्चना शर्मा को बड़ी कामयाबी मिली जब 100 लीटर अवैध देशी महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार।
माड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माड़ा थाना प्रभारी (डीएसपी) अर्चना शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम सखौहां में अवैध देशी महुआ शराब की बिक्री हो रही है। जिस पर माड़ा थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर ग्राम सखौहां में आरोपी बृजेश जायसवाल पिता रामनारायण जायसवाल निवासी सखौहां के कब्जे से 100 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 10000 रुपये जप्त कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई।
उक्त कार्रवाई में माड़ा थाना प्रभारी अर्चना शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक राकेश कुमार राजपूत, सउपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार पटेल, प्रधान आरक्षक उपेंद्र भदौरिया, आरक्षक भरतलाल मीणा, अनीष सिंह, कौशलेंद्र रावत, चालक राकेश कुमार, महिला आरक्षक संतोष मकवाना की सराहनीय भूमिका रही।