महाविद्यालय में B.S.Cऔर M.A की कक्षाओं को नियमित किया जाए और नवीन कोर्स M.S.Cऔर B.COM का प्रावधान किया जाए

महाविद्यालय में B.S.Cऔर M.A की कक्षाओं को नियमित किया जाए और नवीन कोर्स M.S.Cऔर B.COM का प्रावधान किया जाए


संवाददाता नीरज वर्मा



मध्य -प्रदेश छतरपुर जिला के लवकुश नगर के सरकारी महाविद्यालय के बच्चे ग्राउंड में धरना प्रदर्शन किए बैठे हैं जब उनसे पूछा गया की आप धरना प्रदर्शन में क्यों बैठे हैं तो छात्रों ने बताया है की सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं कर रही है हम 3 साल से लगातार सरकार को बोल रहे हैं की B.S.C औरM.A की कक्षाओं को निमित्त कराया जाए



और साथ में ही नवीन कोर्स M.S.C और B.COM का प्रावधान किया जाए हम 3 साल से लगातार सरकार दरखास्त दे रहे हैं इसके बावजूद भी मध्य प्रदेश सरकार अनसुनी कर रही है चंदला के विधायक राजेश प्रजापति जी भी आए थे उन्होंने कहा था कि जल्दी सरकारी महाविद्यालय की नई बिल्डिंग बनेगी लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ छात्र-छात्राएं भूख हड़ताल में बैठे हुए हैं उनका कहना है की जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हम ऐसे ही धरना दिए बैठे रहेंगे



महाविद्यालय के प्रोफेसर और ट्रांसफर ने इस बात की जिगर किया है जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक धन्ना दिए बैठे रहेंगे आइए देखते हैं मध्य प्रदेश सरकार छात्र और छात्राओं की की आवाज सुनते हैं कि नहीं सुनते ऐसे ही छात्र और छात्राएं भूख हड़ताल में बैठे रहेंगे


Popular posts
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित कोचिंग सेन्टर में वितरित की गयी निःशुल्क किताबें और टी-शर्ट
Image
दिव्य गुरु,परमपूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज सनातन धर्म और वेदांत वचनों की विख्यात ज्ञाता के रूप में आज संसार के प्रसिद्ध संतों में गिने जाते हैं
Image