मीडिया के मध्यम से सरपंच ने लगाई गुहार सहायक सचिव रामराज जयसवाल पर सरपंच ने लगाई बड़ी आरोप
संवाददाता विवेक पाण्डेय , संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश सिंगरौली/सिंगरौली जिले के देवसर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कटई का मामला ग्राम पंचायत कटई के सहायक सचिव रामराज जयसवाल कि जो सरपंच द्वारा इनके ऊपर बड़ी आरोप लगाई गई सरपंच का कहना है कि सहायक सचिव हमारा फर्जी हस्ताक्षर करके पंचायत के रुपए और पंचायत के कार्यों का घोटाला करता हैं और सरपंच ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि इसकी सिकायत जिला सीओ कलेक्ट्रेट व सीएम हेल्पलाइन में भी की है लेकिन आज तक ना तो जांच कराई गई और ना ही रोजगार सहायक पर फर्जी व मनमाने कार्य करने पर रोक लगाई गई
अब सोचने वाली विषय तो यह है कि जब सरपंच की ही नहीं सुनी जा रही तो आम जनता का कौन सुनेगा
अतः साफ जाहिर है कि आदिवासी सरपंच होने के नाते रोजगार सहायक व संबंधित अधिकारी जनता के प्रतिनिधि का सरासर अपमान कर रहे है लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं