मुख्यमंत्री ने पीड़ित किसानो को सौपा चेक, आपदा में मृत तीन लोगो के परिजनों को दिया चार -चार लाख का चेक

मुख्यमंत्री ने पीड़ित किसानो को सौपा चेक, आपदा में मृत तीन लोगो के परिजनों को दिया चार -चार लाख का चेक


संवाददाता सोनू कुमार यादव देवरिया



जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अचानक जौनपुर जिले के करंजाकला विकासखंड परिसर पहुंचे जहां पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से पीड़ित लोगों को सहायता राशि देते हुए ढांढस बधाया कि इस दैवीय आपदा में सरकार उनके साथ है। उन्होंने इस आपदा मे मृत तीन लोगों के परिजनों को चार -चार लाख का चेक भी दिया।



इसके अलावा 51 अन्य पीडित किसानों को भी फसलों की क्षति के एवज में तीन लाख रुपये का चेक देते हुये कहा कि अन्य किसानों को एक पखवारे में मुआवजे की धनराशि उनके घरों तक पहुंचा दी जाएगी। यहां पर सीएम करीब आधे घंटे तक रहे। इस दौरान पूरा प्रशासनिक अमला अलर्ट रहा। 



इस मौके पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सभी उपजिलाधिकारी व  तहसील कर्मियों को आदेश देते हुए कहा की माननीय मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह का समय  ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत वितरण के लिए दिया है ।



कृपया युद्ध स्तर पर एक एक खेत का सर्वे कराकर आपदा के नियमों के अंतर्गत जो किसान पात्र हैं उनको राहत देने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें। कोई पात्र वंचित ना रहे । उप जिला अधिकारी स्वयं इसको मानीटर करें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रतिदिन मुझे रिपोर्ट तहसीलवार  प्रस्तुत करेंगे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
राजस्थान सरकार की केंते एक्सटेंशन खदान के लिए जन सुनवाई सफलतापूर्वक संपन्न हुई,आरआरवीयूएनएल ने छत्तीसगढ़ में दूसरी कोयला खदान खोलने की योजना बनाई
Image