मुख्यमंत्री ने पीड़ित किसानो को सौपा चेक, आपदा में मृत तीन लोगो के परिजनों को दिया चार -चार लाख का चेक
संवाददाता सोनू कुमार यादव देवरिया
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अचानक जौनपुर जिले के करंजाकला विकासखंड परिसर पहुंचे जहां पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से पीड़ित लोगों को सहायता राशि देते हुए ढांढस बधाया कि इस दैवीय आपदा में सरकार उनके साथ है। उन्होंने इस आपदा मे मृत तीन लोगों के परिजनों को चार -चार लाख का चेक भी दिया।
इसके अलावा 51 अन्य पीडित किसानों को भी फसलों की क्षति के एवज में तीन लाख रुपये का चेक देते हुये कहा कि अन्य किसानों को एक पखवारे में मुआवजे की धनराशि उनके घरों तक पहुंचा दी जाएगी। यहां पर सीएम करीब आधे घंटे तक रहे। इस दौरान पूरा प्रशासनिक अमला अलर्ट रहा।
इस मौके पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सभी उपजिलाधिकारी व तहसील कर्मियों को आदेश देते हुए कहा की माननीय मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह का समय ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत वितरण के लिए दिया है ।
कृपया युद्ध स्तर पर एक एक खेत का सर्वे कराकर आपदा के नियमों के अंतर्गत जो किसान पात्र हैं उनको राहत देने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें। कोई पात्र वंचित ना रहे । उप जिला अधिकारी स्वयं इसको मानीटर करें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रतिदिन मुझे रिपोर्ट तहसीलवार प्रस्तुत करेंगे।