नाबालिका से छेड़खानी करना युवक को पड़ा महंगा,मोरवा पुलिस ने मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार

नाबालिका से छेड़खानी करना युवक को पड़ा महंगा,मोरवा पुलिस ने मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार


आर वी न्यूज़ आशीष कुमार दुबे खास रिपोर्ट




सिंगरौली:-बीते दिनों मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीईटीआई बस्ती की एक 12 वर्षीय नाबालिका के साथ छेड़खानी के मामले में पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार सीईटीआई बस्ती की 12 वर्षीय नाबालिका कुसुम *(परवर्तित नाम)  को घर में अकेला देखकर पड़ोस का ही एक युवक उससे प्रेम के लिए दबाव बनाने लगा और अश्लील फब्तियां कसने लगा, मना करने पर युवक नाबालिका के साथ मारपीट भी की। चीख पुकार मचाने पर आरोपी वहां से भाग निकला। बाद में घर लौटे परिजनों को उसने सारी बात बताई, जिसके बाद वह थाने जा पहुँचे। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी के निर्देशन एवं एसडीओपी नीरज नामदेव के सतत निगरानी में मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने अपराध क्रमांक 141/2020 धारा 354, 454, 323, 506 भादवी एवं 7/8 पोस्को एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया। इसके बाद मामले में गठित टीम ने आरोपी युवक सुनील विश्वकर्मा पिता लक्ष्मी विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष को कल शाम उसके निवास सीईटीआई बस्ती से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी युवक को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


उक्त कारवाही में उपनिरीक्षक शीतला यादव, प्रधान आरक्षक अजीत सिंह, आरक्षक सुबोध सिंह तोमर, सुनील मिश्रा, विजय बहादुर सिंह एवं महिला आरक्षक ज्योति पांडे के सराहनीय भूमिका रही।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image