नोएडा में कोरोना वायरस अब तक 8 मामले एक सोसाइटी सील 

नोएडा में कोरोना वायरस अब तक 8 मामले एक सोसाइटी सील 


संवाददाता अंकित मलिक ग्रेटर नोएडा



नोएडा में अब तक कोरोना वायरस के 8 मरीज सामने आ चुके हैं। सोमवार को नोएडा की एक और सोसायटी सील की गई। यहां अब कोई अंदर-बाहर नहीं जा सकेगा। अब जिस सोसायटी तो सील किया गया उसका नाम निराल ग्रीनशायर है। फिलहाल नोएडा को 25 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है।
नोएडा में कोरोना वायरस के अब तक 8 मामले सामने ,कोरोना वायरस के खौफ में सोमवार को एक और सोसायटी सील
कोरोना वायरस की वजह से नोएडा समेत यूपी के 16 जिलों में लॉकडाउन,कोरोना वायरस की वजह से लोगों का सोसायटीज से निकलना बंद है, जरूरत भर की दुकानें खुली है,राजधानी से सटे नोएडा में सोमवार को एक और सोसायटी को सील कर दिया गया। नोएडा में अब तक कोरोना के 8 मरीज सामने आ चुके हैं। अब जिस सोसायटी तो सील किया गया उसका नाम निराल ग्रीनशायर है। यह नोएडा एक्सटेंशन में है। फिलहाल नोएडा को 25 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है। यूपी के कुल 16 जिले लॉकडाउन किए गए हैं।


किस राज्य में कोराना के कितने मरीज, पूरी लिस्ट,क्या बंद, क्या खुला


मेट्रो, बस, ऑटो भी बंद रहेंगे। हालांकि किसी भी जरूरी सामान की बिक्री पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। दूध, किराना, फल, सब्जी और दवा की दुकानें इस दौरान खुली रहेंगी। सभी तरह के ऑफिस, कार्यालय, फैक्ट्री, स्कूल, कॉलेज आदि सब बंद रहेंगे। ऑनलाइन सामान मंगाया जा सकेगा। कॉफी हाउस, कैफे, खाने-पीने के होटल, मिठाई की दुकानें, पार्लर, सैलून, मॉल आदि सब बंद रहेंगे। रसोई गैस की आपूर्ति पर लॉकडाउन का कोई असर नहीं होगा। किसी तरह की दिक्कत पर डायल 112 पर सूचना देने की अपील की गई है। इस दौरान इमरजेंसी के अलावा अन्य किसी सूरत में बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी।
यूपी के 16 जिले लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को 23 से 25 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन किया गया है जहां कोरोना वायरस से कोई भी व्यक्ति प्रभावित है, या किसी को पृथक किया गया है। उन्होंने बताया कि इन जिलों में आगरा, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर, पीलीभीत और सहारनपुर शामिल हैं।
सोसायटीज के गेट बंद
शहर के सेक्टर-74, 77, 78 समेत अन्य सेक्टरों की अधिकतर सोसायटियों के मेन गेट शनिवार शाम को ही बंद कर दिए गए थे। ज्यादातर सोसायटियों में मेड, सफाई कर्मचारी समेत बाहर से आने वाले लोगों की एंट्री बैन कर दी गई है। सेक्टर 74 और 78 में कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद शहर की सभी सोसायटियां एहतियात बरत रही हैं। कुछ सोसायटियों में 31 मार्च तक बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है। यही हाल सेक्टर 74, 77, 78 की आसपास की सभी सोसायटियों का रहा। सेक्टर 74 हाइड पार्क के एओए प्रेजिडेंट अश्विनी त्रिपाठी का कहना है कि लोगों को बाहर जाने से मना किया गया है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image