ऑपरेशन शिकंजा" चितरंगी पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध गांजा पकड़ आरोपी पर की कार्यवाही, वहीं एक स्थाई वारंटी भी पकड़ाया
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय और करुना शर्मा
चितरंगी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ फरार आरोपी को पकड़ा
मध्यप्रदेश सिंगरौली /पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी द्वारा फरार आरोपियों की धरपकड़ एवं अवैध कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान "शिकंजा" के तहत चितरंगी पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक अवैध कारोबारी के पास से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है, इसके अलावा एक प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहा है स्थाई वारंटी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंदे के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जब्बर सिंह उईके द्वारा गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के ग्राम सुदा बरवाटोला में दरोगा सिंह गोंड पिता मंगल सिंह गोड़ उम्र 35 वर्ष निवासी सुदा के घर पर छापेमारी कर उसके पास से बिक्री हेतु 1 किलो 300 ग्राम गांजा जप्त किया है। जिसकी कीमत करीब 15 हज़ार आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी दरोगा सिंह गोड़ को अपराध क्रमांक 79/20 धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी सीताराम कोल पिता अगनू कोल उम्र 26 वर्ष को ग्राम खुरमुचा से गिरफ्तार किया है। चितरंगी पुलिस ने दोनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जब्बर सिंह उईके के साथ उपनिरीक्षक उदय चंद करिहार, प्रधान आरक्षक विशेश्वर साकेत, रमेश प्रजापति आरक्षक विपिन पांडे, अनूप यादव, अर्जुन सिंह पुष्पराज सिंह एवं ऋषि सिंह की अहम भूमिका रही।