पुलिस द्वारा लगभग 06 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब व वाहन कुल कीमत लगभग 16 लाख की बरामदगी व चार अभियुक्त की गिरफ्तारीः

पुलिस द्वारा लगभग 06 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब व वाहन कुल कीमत लगभग 16 लाख की बरामदगी व चार अभियुक्त की गिरफ्तारीः


संवाददाता  फ़िरोज़ खान देवरिया



पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र के नेतृत्व एवं अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री शिष्यपाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी श्री पंचम लाल के पर्यवेक्षण में आज दिनांक-15.03.2020 को थानाध्यक्ष बनकटा मय हमराही के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए संदिग्ध वाहन व व्यक्ति चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर एकडंगा पंडित तिराहे से दो वाहनों को रोककर तलाशी ली गयी, जिसमें वाहन जिप्सी संख्या एस0के 01 पी0ए0 3641 से 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8 PM 180 एमएल व वाहन मैजिक लोडर संख्या बी0आर0 06 जीसी 7710 से 40 पेटी अवैध बीयर बरामद करते हुए मौके से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया



जिनके द्वारा अपना नाम पता 01 कृष्ण कुमार पुत्र फेकन सिंह निवासी सबरा थाना बाँसपट्टी जनपद सीतामढ़ी (बिहार) 2. संन्तोष कुमार यादव पुत्र रामनाथ यादव निवासी एकडंगा पंडित थाना बनकटा जनपद देवरिया 03. राजू मण्डल पुत्र अमरनाथ मण्डल निवासी शिवदासपुर थाना कटरा जनपद मुजफ्फरपुर (बिहार) 4. दीपक कुमार ठाकुर पुत्र अशोक ठाकुर निवासी बखरी  थाना अहिल्यापुर जनपद मुजफ्फरपुर (बिहार) बताया गया। उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनका एक साथी और है जिसके घर अवैध शराब रखी गयी है।



अभियुक्तों के निशानदेही पर ग्राम एकडंगा पंडित मे व्यक्ति रामअशीष यादव पुत्र भोला यादव निवासी एकडंगा पंडित थाना बनकटा जनपद देवरिया के घर पर दबिश दी गयी जहाँ से 26 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8 PM 180 एमएल एवं 40 पेटी अवैध बीयर बरामद हुयी एवं पूर्व में अवैध शराब की बिक्री से जमा धनराशि 400300 रुपये मौके से बरामद किया गया । इस प्रकार गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा पूर्व में दिनांक 13.8.19 को इंगुरी रेलवे क्रासिंग के पास वाहन स्कार्पियों न0 HR 26 W 8748 जिसमें 30 पेटी क्रेजी रोमियो छोड़कर भाग गये थे, जिसके संबंध में थाना बनकटा पर 122/19 धारा 60 आबकारी अधि0, बनाम  अज्ञात पंजीकृत किया गया था।



इनके द्वारा दिनांक 15.09.2019 को रुस्तमपुर बहियारी के पास मैजिक नम्बर BR 05 GA 6679 जिसमें 130 पेटी व्हीट प्रिमियम विस्की छोड़कर भाग गये थे, जिसके संबंध में थाना बनकटा पर 141/19 धारा 60/72 आबकारी अधि0, बनाम  अज्ञात पंजीकृत किया गया था व दिनांक 24.9.19 को रूस्तम बहियारी के पास से 448 क्रेजी रोमियो शराब छोड़कर भाग गये थे जिसके संबंध में थाना बनकटा पर 149/19 धारा 60 आबकारी अधि0, बनाम  अज्ञात पंजीकृत किया गया था। बरामदशुदा अवैध अंग्रेजी शराब, अवैध बीयर एवं वाहन को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर  कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01 कृष्ण कुमार पुत्र फेकन सिंह निवासी सबरा थाना बाँसपट्टी जनपद सीतामढ़ी (बिहार) 
2. संन्तोश कुमार यादव पुत्र रामनाथ यादव निवासी एकडंगा पंडित थाना बनकटा जनपद देवरिया 
03. राजू मण्डल पुत्र अमरनाथ मण्डल निवासी शिवदासपुर थाना कटरा जनपद मुजफ्फरपुर (बिहार) 
04. दीपक कुमार ठाकुर पुत्र अशोक ठाकुर निवासी बखरी  थाना अहिल्यापुर जनपद मुजफ्फरपुर (बिहार)
*बरामदगी *
01.51 पेटी 8 पीएम 180 एमएल अवैध अंग्रेजी शराब
02. 80 पेटी अवैध बीयर 
03.नकद 40300 रुपये
04. दो अदद वाहन


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image