सास बहू का झगड़ा, घर में लगाई आग अनाज नगदी व घरेलू सामान जल कर हो गया खाक,कुएं में कूदी वृद्धा
आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश सिंगरौली / विंध्यनगर थाना क्षेत्र के गहिलगढ़ पूर्व टोला निवासी रामकुमार वर्मा के घर में आग लग गई जिससे अनाज नगदी व घरेलू सामान जल कर खाक हो गया, घटना कि सूचना पर विंध्य नगर पुलिस दमकल दस्ते के साथ पहुंचकर आग पर नियंत्रण पा लिया बावजूद लाखो नुकसान हुआ है ।
हासिल जानकारी के मुताबिक गहिलगढ़ निवासी रामकुमार वर्मा कि वृद्ध मां एवं पत्नी के बीच चल रहे विवाद के बीच वृद्धा ने घर में आग लगा कर कुएं में जा कूदी ।
घटना कि खबर पर सदल बल पहुंचे टीआई राघवेंद्र द्विवेदी ने स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस जवानो ने कुएं में कूदी वृद्धा को जान से बाहर निकाला वही दमकल दस्ते ने भड़कती आग को नियंत्रण मे ले लिया
घटना को लेकर मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है