सीआरपीएफ ग्रुप समूह केंद्र में जवानों व फैमिली को कोरोना से सतर्क रहने के निर्देश
संवाददाता अंकित मलिक ग्रेटर नोएडा
सीआरपीएफ ग्रुप समूह केंद्र सूत्याना में कैंप के अंदर ई-रिक्शा द्वारा लाउडस्पीकर से जवानों की फैमिली को सतर्क रहने के दिए गए निर्देश
ग्रेटर नोएडा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ ग्रुप समूह केंद्र सुत्याना में लगभग 5000 से अधिक जवान अपने परिवार बच्चों सहित सरकारी क्वार्टर में रहकर देश की रक्षा कर रहे हैं सीआरपीएफ के डीआईजी द्वारा सेंटर के अंदर ई रिक्शा के माध्यम से हवलदार संतोष कुमार शर्मा द्वारा सीआरपीएफ के परिवार व फैमिली को लाउडस्पीकर के माध्यम से घर से बाहर न निकलने की अपील करते हुए कहा गया देश भर में फैल रही कोरोनावायरस की महामारी के चलते बचाव हेतु सेंट्रलाइजर की व्यवस्था करते हुए सभी प्रकार की सुविधाएं जवानों के लिए कैंप के अंदर ही उपलब्ध कराने के आदेश पारित कर दिए कोई भी जवान या फैमिली मेंबर कैंप से बाहर नहीं जाएगा उधर गेट नंबर 2 पर सुबह और शाम 6:00 बजे बाहर से दूध लेकर आने वाले दूधिया के लिए कारोबार में घाटा होने की बेहद दुखद खबर है डीआईजी द्वारा सख्त आदेश देते हुए कहा गया कि गेट नंबर 2 पर कोई भी फैमिली मेंबर या जवान दूध लेने या कोई भी बाहर से सामान लेने नहीं जाएगा सभी सामान सेंटर के अंदर ही उपलब्ध कराया जाएगा
गेट नंबर 2 पर डाल दिया गया ताला
सीआरपीएफ के डीआईजी के आदेश अनुसार बाहरी व्यक्तियों वह कैंप से बाहर निकलने का प्रयास करने वाले फैमिली मेंबर व जवानों के लिए डीआईजी ने अहम कदम उठाते हुए कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु गेट नंबर 2 पर ताला डलवा दिया जिससे कोई बाहरी व्यक्ति सीआरपीएफ ग्रुप समूह केंद्र के अंदर प्रवेश न कर सके