सिंगरौली क्षेत्र के सरई वासियों के लिए राहत भरी खबर पुलिस अमला के साथ सभी गैस उपभोक्ताओं को लाइन लगाकर कराया गया गैस उपलब्ध
आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय और संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश सिंगरौली /उपखंड अधिकारी देवसर व प्रभारी तहसीलदार व डिप्टी कलेक्टर संपदा सराफ को जैसे ही भनक लगी कि लोगों को गैस की समस्या जा रही है,
तत्काल प्रशासन टीम, पुलिस अमला के साथ सभी गैस उपभोक्ताओं को लाइन लगाकर गैस उपलब्ध कराया गया।