तेज आंधी तूफान से दर्जनो पेड़ धराशायी, किसानों को हुयी भारी क्षति
संवाददाता विवेक पाण्डेय, करुना शर्मा
मध्यप्रदेश सिंगरौली/ बड़गड़,बुधवार की रात तथा गुरूवार की शाम बड़गड़, जोगियानी, बसौड़ा आदि इलाकों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश के कारण इलाके के दर्जनों पेड़ टूटकर धराशायी हो गयी
जिससे ग्रामीणों के कई घर क्षतिग्रस्त हो गये। मिली जानकारी के अनुसार तेज बारिश तथा आंधी तूफान के कारण कई पेड़ घरों पर गिर गये जिससे कई ग्रामीणों के घर टूट गये।
भारी बारिश के कारण किसानों की फसल चौपट हो गयी। तेज बारिश तथा ओले पड़ने के कारण किसानों को भारी क्षति पहुंची है। गुरूवार की शाम बारिश के साथ ओले गिरने से कई घरों को तथा फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से क्षति का जल्द आंकलन कर राहत राशि प्रदान करने की मांग की है।