तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
रिपोर्टर--वेद प्रकाश सिंह
गोरखपुर। थाना झंगहा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर बहुत तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान का सामना करना पडा हैं इससे किसानों के अन्दर बहुत ही मायुसी छाया हुआ है ।कुछ किसान लोकसभा बासगाव के सांसद माननीय कमलेश पासवान जी को भरोहीया मे पानी कि टंकी के सिलान्यास मे आये हुये ज्ञापन दे कर माननीय मुख्यमंत्री जी फसलो के नुकसान होने के बारे में अवगत कराया हैं। कृष्ण मोहन सिंह रामदौड सिंह राजवंशी सिंह देवेन्द्र सिंह प्रदीप कुमार सिंह गुलाब सिंह अशोक कुमार सिंह सुरेन्द्र सिंह सभी किसानों में मायूसी छायी हुई हैं
रिपोर्टर--वेद प्रकाश सिंह