उत्तराखंड: टिहरी में दर्दनाक हादसा, मैक्स वाहन खाई में गिरने से छह लोगों की मौत, चार घायल

उत्तराखंड: टिहरी में दर्दनाक हादसा, मैक्स वाहन खाई में गिरने से छह लोगों की मौत, चार घायल



उत्तराखंड के टिहरी में होली से दो दिन पहले दर्दनाक हादसा हो गया। थौलधार ब्लाक में ज्वारना-बंग्याल मोटर मार्ग पर एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में वाहन में सवार 10 में से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।


चार घायलों को बौराड़ी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना का कारण तेज ढलान और घना कोहरा बताया जा रहा है।  शुक्रवार को ज्वारना-बंग्याल मोटर मार्ग पर भमोरीखाल में चूड़ाकर्म संस्कार से तिखोन लौट रहा वाहन शाम करीब पौने चार बजे देवीधार के पास अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया।

जिससे वाहन के परखच्च्चे उड़ गए। वाहन में सवार 10 में से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचने से पहले चंबा के पास दम तोड़ दिया। तहसीलदार उपेंद्र बहुगुणा ने बताया कि वाहन दुर्घटना का पता चलते ही स्थानीय ग्रामीण राहत एवं बचाव कार्य के लिए पहुंचे और कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंचे राजस्व पुलिस और पुलिस बल ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर 108 सेवा और निजी वाहनों से जिला चिकित्सालय बौराड़ी भेजा। 

सीएमएस डा. अमित राय ने बताया कि घायलों में एक गंभीर और तीन की स्थिति खतरे से बाहर है। मौके पर पहुंचे एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कच्ची सड़क पर तेज ढलान और तीखा बैंड के साथ ही घना कोहरा भी वाहन दुर्घटना का कारण हो सकता है। 


घायलों और मृतकों की सूची



मृतकों की सूची:
फूलचंद (42) पुत्र सब्बल सिंह निवासी ग्राम नेरी
गुड्डी देवी (36) पत्नी रमेश, 
पार्वती देवी (65) पत्नी कंसर सिंह दोनों निवासी ग्राम बरनू, 
नत्थे सिंह (60) पुत्र घ्यालू, 
क्वांरा देवी (65) पत्नी इंद्र सिंह दोनों निवासी तिखोन
वीर सिंह (60) पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम डांग

घायलों की सूची:
सूरत सिंह (65) पुत्र धूम सिंह, 
राजेंद्र सिंह (45) पुत्र प्रेम सिंह, 
लक्ष्मी देवी (50) पत्नी नरेंद्र सिंह
दर्शनी देवी (50) पत्नी गोविंद सिंह
(सभी निवासी ग्राम तिखोन) 


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image