16 घंटे में 28 केस पॉजिटिव मिलने से सहारनपुर में मचा हड़कंप बढ़ सकती है लाक डाउन की तिथि

16 घंटे में 28 केस पॉजिटिव मिलने से सहारनपुर में मचा हड़कंप बढ़ सकती है लाक डाउन की तिथि


संवाददाता अंकित मलिक ग्रेटर नोएडा



                           उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के देवबंद में किया गया सील


ग्रेटर नोएडा - दुनिया भर में फैल रही कोरोना वायरस की महामारी के चलते उत्तर प्रदेश का नोएडा प्रथम स्थान पर आने के बाद अब सहारनपुर जनपद में कोरोना वायरस के मरीज पाए जाने से सनसनी पैदा हो गई सूत्रों की मानें तो 3 मई को लाक डाउन खुलने के असार कम है दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या से अनुमान लगाया जाता है कि कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिलने की वजह से आगे भी लाकडाउन बढ़ाया जा सकता है सहारनपुर देवबंद नगर में कोरोना के लगातार नए मामले आने से हडकंप मच गया है। अधिकारी पिछले केसों का डाटा ही तैयार करते है कि नए केस आ जाते हैं। रविवार को देवबंद के क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है।


स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में


कोरोना पोजिटिव में एक दारुलउलूम का भी छात्र शामिल हैं। जिसका साथी पूर्व में जौनपुर में कोरोना पोजिटिव आया था। इसके अलावा मोहल्‍ला खानकाह निवासी बाप-बेटा भी कोरोना पोजिटिव भी मिले है्ं। बताते हैं की दोनों पिता पुत्र पठानपुरा की मस्जिद में रह रहे थे। वहीं, स्वास्थ्य अधिकारी क्वारंटाइन सेंटरों और मोहल्‍लों की और दौड़ पड़ी है। पॉजिटिव केसों के सम्पर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है।


अपील सभी करें नियमों का पालन


शनिवार को आए 13 नये केसों में 10 जमाती जबकि एक मोहल्‍ला पठानपुरा की शेरशाह मस्जिद में रह रहा व्यक्ति और मोहल्‍ला खानकाह निवासी एक परिवार के पिता-पुत्र शामिल हैं। चिकित्सा अधिकारी डा. इंद्राज सिंह ने लोगों से घरों में ही रहने, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने व स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सहयोग करने की अपील की है। वहीं रविवार की दोपहर में डीएम और एसएसपी पहुंचे देवबंद। आईसीयूलेशन वार्ड का किया निरीक्षण। लाकडाउन तोड़ने वालों को देखते ही गिरफ्तार करने के आदेश। लोगों से घरों में ही रहने का किया आह्वान।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image