क्वारेनटाइन सेन्टर ले जाते समय चेकपोस्ट झोखो से 4 लोग भागे।

क्वारंटाईन सेन्टर ले जाते समय चेकपोस्ट झोखो से 4 लोग भागे।


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश क्वारंटाईन सेंटर ले जाते समय चार व्यक्तियों के भागने की खबर मिलने से तब हड़कंप मच गया जब चेकपोस्ट झोखो में आन डियूटी पटवारी सौरभ सिंह से सूचना मिलि कि सुरेश रावत पिता केवला रावत,रामसूचित पिता कूंजनाथ रावत राजेश रावत पिता कुसई रावत शिवकुमार रावत पिता कूंजनाथ रावत सभी निवासी ग्राम कर्थुआ(बहेरा)थाना जियावन उक्त चारो व्यक्ति नागपुर से दिनांक 27/04/2020 को सिगरौली जिला की चितरंगी तहसील के झोखो चेकपोस्ट पर पहुंचे थे जहां से उन्हें क्वारंटाईन सेंटर लेजाया जा रहा था कि भाग निकले,तो वहीं भूपेंद्र सिंह चौहान पिता लालप्रताप सिंह उम्र 35,वर्ष शिवान्सु सिंह पिता विरेन्द्र सिंह उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम खम्हनिया थाना चितरंगी दोनों व्यक्ति इन्दौर से दिनांक 28/04/2020 को सिंगरौली जिले की तहसील चिततरंगी के झोखो चेकपोस्ट पर पहुंचे थे जो मोटर साईकिल वाहन क्र. एमपी 66/एम डी6647 से बिनाकिसी को सूचना दिये फरार हो गए एवं शिवम पिता देवी प्रसाद शाहू निवासी खटाई दिनांक 27/04/2020 को बनारस से खटाई आया हुआ है डाक्टर से जांच करने के उपरांत होम क्वारंटाईन कराया गया है जो पूर्णतः बाहर घुम रहा है तहसीलदार चिततरंगी द्वारा कड़े रूख अपनाते हुए लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध तहसील कार्यालय से जारी एफआईआर दर्ज कराने के लिए संबंधित जियावन,चिततरंगी, गढ़वा, थानों को पत्र भेज कर गिरफ्तार करने के बाद क्वारंटाईन कराने का लेख किया गया है।


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
नाबालिक लड़की के साथ दुराचारियों ने ब्लैकमेल कर किया बलात्कार,आरोपितो ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के समस्याओं का हुआ समाधान
Image
सुलियरी में गैर कानूनी धरना प्रदर्शन से हजारों लोगों की रोजी-रोटी दांव पर कोयले की आपूर्ति और परिवहन में स्थानीय लोगों की सकारात्मक भूमिका महत्वपूर्ण, सुलियरी खदान में धरना प्रदर्शन से स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी दांव पर
Image